Home Bollywood Good Habbits Of Bollywood Stars

बॉलीवुड स्टार्स से सीखिए कुछ अच्छी आदतें

Updated Thu, 09 Jun 2016 08:25 AM IST
विज्ञापन
ranveer-singh
ranveer-singh
विज्ञापन

विस्तार

अच्छी आदतें किसे नहीं पसंद। मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अच्छी आदतें पालना कोई मामूली बात नहीं। इंसान की यह प्रवृत्ति है कि वो बुरी आदतों को जल्दी पकड़ता है। फिल्मी पर्दे पर दिखने वाले सितारों के बारे में हम आए दिन बहुत कुछ बुरा सुनते हैं। वो सिक्के का एक पहलू है। सिक्के के दूसरे पहलू को देखें तो इन सितारों से हम काफी कुछ सीख भी सकते हैं। अपनी खास अच्छी आदतों के कारण ही वो एक खास मुकाम पर हैं। देखतें हैं ऐसे ही दस अच्छी आदतें जो बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जिंदगी में अपनाते हैं, ये शायद हमें भी प्रेरणा दें:  

वक्त के पाबंद फरहान अख़्तर

farhan-akhtarएक्टर, सिंगर, गीतकार, निर्माता, निर्देशक के साथ-साथ फ़रहान वक्त के भी पाबंद हैं। वो मानते हैं कि किसी को भी इंतज़ार करवाना उसके अपमान के समान है। फरहान कई बार कई जगह दिए गए समय से पहले भी पहुंच जाते हैं। हालांकि फ़रहान की इस आदत का ख़ामियाज़ा उन्हें ही भुगतना पड़ा है, लेकिन उन्हें इस आदत में कोई खराबी नज़र नहीं आती।

प्रियंका चोपड़ा की संगठन क्षमता

priyanka-chopra कई लोगों का मानना है कि यह पिगी चॉप्स की कोई बीमारी है, लेकिन उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता। उन्हें हर चीज़ को उसकी जगह पर रखे देखना पसंद है। इससे हर चीज़ व्यवस्थित और आसान लगती है। आर्मी परिवार से नाता रखने वाली प्रियंका को संगठित और सु्व्यवस्थित जिंदगी में विश्वास है, जो उनके जीवन में भी नज़र आता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शराब को 'ना'

Siddharth-malhotraसिद्धार्थ को बॉलीवुड में आए कोई ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन वे यह कई बार कह चुके हैं कि न तो वो शराब पीते हैं और न ही उसे पसंद करते हैं। वो कहते हैं कि किसी भी तरह का नशा ख़राब है और शराब आपके स्ट्रेस को कम नहीं कर सकती।

रणवीर सिंह का अपने 'विश्वास' में विश्वास

ranveer-singhहम सब कई चीजों में विश्वास करते हैं। कुछ लोग उसे अंधविश्वास भी कहते हैं। रणवीर के भी कुछ इसी तरह के विश्वास हैं। जैसे कि सेट पर जाने से पहले वो हमेशा प्रार्थना करते हैं। साथ ही वो हर किरदार के अनुसार पर्फ्युम लगाते हैं। उनका कहना है कि इससे उन्हें किरदार में घुसने में मदद मिलती है।

अक्षय कुमार की सेहतमंद आदतें

akshay-kumarबॉलीवुड के खिलाड़ी परफेक्ट नज़र आते हैं क्योंकि वो एकदम सही और सेहतमंद जीवन जीते हैं। वो अपने हर इंटरव्यू में सेहत के प्रति जागरुकता की बात करते हैं। उनकी मार्शल आर्ट्स और अनुशासित जिंदगी, उनकी इस आदत को और निखारते हैं।

किताबों के शौकीन ऋतिक रोशन

hritik-roshanअपने बिज़ी शेड्यूल के बाद भी ऋतिक अच्छी किताबों का कलेक्शन रखते हैं। ऋतिक पढ़ने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। वो खुद तो पढ़ते ही हैं, साथ-साथ दूसरों को भी पढ़ने की सलाह देते हैं।  

योग की शौकीन शिल्पा शेट्टी

shilpa-shetty40 की उम्र पार करने के बाद भी शिल्पा इतनी जवान और फिट लगती हैं। इसका राज़ है योगा। उनके अलावा करीना कपूर, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नेंडिस, सुष्मिता सेन भी योगा करती हैं, लेकिन शिल्पा के जलवे ही अलग हैं।  

स्वच्छता-प्रिय आयुष्मान ख़ुराना

ayushman-Khuranaआयुष्मान को सफाई बहुत पसंद है। वो दिन में कम-से-कम 3-4 बार दांत साफ करते हैं। समय-समय पर हाथ भी धोते हैं। दांतों के प्रति आयुष्मान इतने जागरूक हैं कि पूछिए मत। अगर आप भी दांतों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको भी उनके नक्शे कदम पर चलना चाहिए।  

फोन से दूर रहने वाली विद्या बालन

vidya-balanविद्या बालन जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही मेहनती भी। आज के समय में जहां हम फोन से पल भर के लिए भी दूर नहीं होते, विद्या काम के समय फोन को हाथ तक नहीं लगातीं। विद्या फोन के बिना कई-कई दिन गुजार देती हैं। इस आदत के कारण वो काफी कुछ मिस भी करतीं हैं, लेकिन यह आदत उनके काम से आधी रुकावटों को मिटा देती है। फोन के बिना भी जिंदगी है।  

अमिताभ बच्चन की सादगी, अनुशासन और समय का मूल्यamitabh-bachchan

अमिताभ बच्चन जिस जगह पर आज हैं, शायद वहां हर कोई न पहुंच सके। उनकी एक्टिंग के अलावा लोग उनकी सादगी और अनुशासन के कायल हैं। हालांकि और बहुत से बॉलीवुड स्टार्स अनुशासित हैं, लेकिन बिग-बी इस मामले में भी सबसे एक कदम आगे हैं। वो समय की कीमत कितनी करते हैं इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने पूरे घर में घड़ियां लगवा रखी हैं ताकि उन्हें पता चलता रहे कि किस काम के लिए उन्हें कितना समय देना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree