Home Bollywood Hindi Diwas Special These Bollywood Celebrity Speaks Hindi Very Well

हिंदी दिवस खास: बॉलीवुड के ये कलाकार पटर-पटर अंग्रेजी के साथ-साथ बोल लेते हैं शुद्ध हिंदी भी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 11 Sep 2018 11:50 AM IST
विज्ञापन
Hindi Diwas Bollywood
Hindi Diwas Bollywood
विज्ञापन

विस्तार

हिंदी दिवस 2018: हिंदी सिनेमा में आज अंग्रेजी भाषा का बोलबाला है। कई कलाकार ठीक से अपनी मातृ भाषा नहीं बोल पाते हैं। ऐसे में कुछ ही कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने हिंदी भाषा में अपना लोहा मनवाया है। हम आपको बताते हैं कि कौन हैं वो कलाकार जो फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ बेहतरीन हिंदी भी बोलते हैं।  

इस कड़ी में पहला नाम अमिताभ बच्चन का आता है। बिग बी के पिता श्रीहरिवंश राय बच्चन एक हिंदी कवि थे। शायद उनमें ये गुण अपने पिता की ही देन है। बात चाहे कोई टीवी शो की मेजबानी करने की हो या फिल्मों के डायलॉग्स की, अमिताभ अपनी हिंदी से लोगों का मन जीत लेते हैं।

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार ओम पुरी ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसे एक्टर के तौर पर की थी जिसकी अंग्रेजी में हालत पतली थी। लेकिन हिंदी में उन्हें कोई मात नहीं दे सकता था। हिंदी में अच्छी पकड़ और बेहतरीन अदाकारी के चलते उन्हें आसानी से फिल्मों में काम मिला। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी भाषा भी सीखी और हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया।
नकारात्मक किरदार से लोकप्रिय होने वाले एक्टर रजा मुराद की आवाज के साथ हिंदी भी दमदार है। रजा अभी तक 200 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन्होंने एक पंजाबी फिल्म के साथ कई तेलुगु फिल्में और कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। 

हिंदी भाषा की बात हो तो एक नाम आशुतोष राणा का भी आता है। आशुतोष एक शानदार अदाकार होने के साथ-साथ लाजवाब हिंदी वक्ता हैं। वैसे तो आशुतोष मराठी, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन उनकी हिंदी का कोई तोड़ नहीं। अच्छी हिंदी के चलते उन्होंने कई टीवी शो भी मेजबानी किए हैं।

विदेश में पढ़ाई करने वाले विनय पाठक की अंग्रेजी के साथ हिंदी भी बहुत अच्छी है। कॉमेडी फिल्मों में विनय ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में उनके सहायक अभिनेता के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया है। बिहार में पैदा होने के कारण विनय की भोजपुरी भी काफी अच्छी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree