Home Bollywood How Bollywood Famous Villen Look Now Take A Look

एक वक्त में... ये थे बॉलीवुड के खूंखार विलेन, आज दिखते हैं बेबस बाबू जी जैसे

Updated Sun, 17 Sep 2017 07:36 PM IST
विज्ञापन
Villen
Villen
विज्ञापन

विस्तार

80 और 90 के दशक की फिल्मों में हीरों के साथ विलेन के रोल पर भी बारीकी से काम किया जाता था। वो विलेन या तो बेहद अमीर और घमंडी हुआ करते थे या फिर खूंखार और बेरहम। फिल्मों के ट्रेंड चेंज होने के बाद कई ऐसे एक्टर्स के काम पर असर पड़ा जिनकी छवि, दर्शकों के दिल और दिमाग पर बतौर विलेन छप चुकी थी। नये सिनेमा में उन्हें वो जगह नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी, लिहाजा बदहाली के अंधेरे में वो कहीं खो गए। ऐसे ही कुछ चेहरों को याद दिला रहे हैं हम, देखिए वो खूंखार विलेन कैसे दिखते हैं आज। 

जब जब हिंदी फिल्मों के विलेन किरदारों की बात होगी तो शाकाल का जिक्र जरूर होगा। उस दौर के विलनों में शायद शाकाल सबसे ज्यादा हाई टेक विलेन हुआ करते थे। उनका खुद का शार्क वाला पूल था। टेबल घूमती थी। वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग से वो बाते किया करते थे। फिल्म शान में शाकाल जैसा खूंखार किरदार निभाने वाले कूलभूषण निजी जिंदगी में बेहद सरल और सौम्य कलाकार माने जाते हैं।खरबंदा अब 74 साल के हो चुके हैं। चेहरे पर बुढ़ापे का कब्जा हो चुका है, चलने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करने लगे हैं। फिल्मी दुनिया से दूरी पर रहते हैं अब। उनकी आखिरी फिल्म.. साल 2016 में की थी। 

प्रेम चोपड़ा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपने 50 साल के लंबे करियर में वो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। शातिर सरपंच से लेकर खतरनाक डॉन तक की भूमिकाओं में प्रेम चोपड़ा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। अब वो 81 साल के हो चुके हैं। लेकिन फिल्मों में अभी भी सक्रिय है। अभी मार्च के महीने में उनकी फिल्म जीना इसी का नाम है रिलीज हुई थी। 

1988 में फिल्म तेजाब में लोटिया पठान का किरदार निभाने वाले किरण कुमार काफी दिनों तक इसी नाम से जाने जाते थे। 1971 की पैदाइश किरण कुमार बूढ़ें तो नहीं हुए हैं लेकिन वो विलेन वाली बात भी नहीं रही। अब उनका फोकस क्लासिक सिनेमा पर रहता है। बमुश्किल वो किसी बड़ी फिल्म में दिखाई देते हैं। बड़े बैनर की बात करें तो उन्हें पिछले दिनों ब्रदर्स में देखा गया था, जिसमें वो पीटर का किरदार निभाते दिखे थे। 

फिल्म मेला में गुज्जर सिंह का किरदार निभाने वाले टीनू शर्मा सिर्फ एक्टिंग नहीं करते हैं। बल्कि डायरेक्शन, प्रोड्यूसर और राइटर जैसे काम भी करते थे। टीनू शर्मा आज कल छोटे पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। हालांकि वो यहां गुज्जर सिंह जैसे खूंखार नहीं दिखते हैं। 

एक वक्त में जीतू शर्मा हर तीसरी चौथी फिल्म में विलेन के साथ दिखाई देते थे। मेन विलेन का रोल निभाने का ऐसा कोई जानदार मौका तो नहीं मिला लेकिन अपनी लुक्स की वजह से विलेन के आजू-बाजू में जरूर नोटिस किए जाते थे। फिल्मों में अभी तक सक्रिय थे लेकिन अप्रैल में उन पर हमला हुआ जिसमें उनकी आंख को काफी चोट लगी। वैसे जीतू वर्मा एक्टिंग के अलावा, बॉलीवुड के लोगों को हॉर्स राइडिंग भी सिखाते हैं। नई जनरेशन के कई सितारे जीतू शर्मा से घुड़सवारी सिख चुके हैं। चोट लगने से पहले वो सन ऑफ सरदार में देखे गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree