Home Bollywood Is Kajol Film Helicopter Eela Story Inspired With Atal Bihari Vajpayee Life

काजोल की अगली फिल्म का अटल जी से क्या है कनेक्शन?

हर्षिता, टीम फिरकी Updated Fri, 17 Aug 2018 02:32 PM IST
विज्ञापन
atal bihari vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी,
atal bihari vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी,
विज्ञापन

विस्तार

काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' एक सिंगल मदर की कहानी है। कुछ हालातों की वजह से ईला अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती है। मगर बेटा जब बड़ा हो जाता है तो वह फैसला करती है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगी। खास बात यह है कि ईला उसी कॉलेज, यहां तक कि उसी क्लास में एडमिशन लेती है जिसमें उसका बेटा विवान पढ़ता है। मां और बेटे एक ही क्लास में पढ़ते हैं। फिल्म का यह प्लॉट फ्रेश है और दिलचस्प भी। 

मगर क्या आप जानते हैं कि काजोल की इस आगामी फिल्म का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कनेक्शन है?

काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में मां-बेटे एक ही क्लास में पढ़ते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर में यह भी देखने को मिला कि बेटा इस बात को लेकर असहज है कि उसकी मां उसकी क्लासमेट है। ठीक ऐसा ही हाल अटल जी का भी था जब उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी उनके क्लासमेट बने थे।

डीएवी कॉलेज, कानपुर में अटल जी और उनके पिता एक ही कक्षा में साथ पढ़ते थे। यहीं नहीं दोनों हॉस्टल के एक ही कमरे में भी रहते थे। पिता के साथ पढ़ाई करने को लेकर अटल जी इतने असहज थे कि उन्होंने फैसला किया कि वह पिता जी के साथ क्लास नहीं जाएंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता ने साथ में एलएलबी की पढ़ाई की। दोनों ने फैसला किया कि हर दिन दोनों में से कोई एक ही क्लास जाएगा। यानी, सोमवार को अगर अटल जी कक्षा जा रहे हैं, तो उनके पिता मंगलवार को क्लास जाएंगे। इसी तरह अदला-बदली करते हुए दोनों ने पढ़ाई करने का फैसला किया। अटल जी और उनके पिता का दाखिला एक ही क्लास में होना उन दिनों कॉलेज के छात्रों और प्रोफेसरों के बीच गॉसिप का विषय था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree