Home Bollywood Legendary Singer Mukesh Wanted To Become An Actor There Are Many More

बाल-बाल बच गए मुकेश, वरना हीरो बन जाते!

Updated Sat, 22 Jul 2017 08:35 PM IST
विज्ञापन
Legendary Singer Mukesh wanted to become an actor, There are many more
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय फिल्म जगत के पितामाह दादा साहब फाल्के के साथ शुरू हुई सिनेमा की विरासत का जादू कुछ ऐसा है कि हर किसी का मन एक बार इसके लिए हुड़कता जरूर है। सिनेमाई परदे की रंगीनियां हर भारतीय को जीवन में एक बार हीरो-हीरोइन बनने की कल्पना के भंवर में जरूर धकेल देती हैं। बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग से अभूतपूर्व योगदान देने वाले गायक मुकेश भी सिनेमा के परदे पर बतौर हीरो बनने के आकर्षण से अछूते नहीं रहे। उनके बारे में फिल्मी पंडित कहते हैं कि वह आए तो थे हीरो बनने लेकिन एक सफल गायक बन गए। मतलब बाल-बाल बच गए!

22 जुलाई को मुकेश का जन्मदिन होता है, इसलिए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से याद आ रहे हैं। 

मुकेश के भीतर सिंगर आत्मा तो जन्म से ही थी। लेकिन इसे पहली बार तक पहचान लिया गया जब संगीत के शिक्षक उनकी बहन सुंदर प्यारी को शिक्षा देने के लिए उनके घर आने लगे। उन्होंने मुकेश में अपना शिष्य ढूंढ़ लिया। लेकिन मुकेश को गायन और वादन से ज्यादा अभिनय का शौक था। 

खैर, पूरी कहानी किसी और दिन... सीधे प्वॉइंट पर आते हैं।

हीरो बनने के ख्वाब बुन रहे मुकेश को ऊपर वाले ने मौका दिया भी। 1941 में फिल्म निर्दोष में उन्हें बतौर हीरो और गायक काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में नलिनी जयवंत उनकी हीरोइन थीं। लेकिन फिल्म दर्शकों पर कुछ खास जादू नहीं बिखेर सकी। हालांकि पहली ही फिल्म में असफलता मिलने से मुकेश का साहस कम नहीं हुआ और उन्होंने आगे भी हीरो बनना जारी रखा।

1953 में राज कपूर की फिल्म आह में मुकेश को गेस्ट रोल मिला। 1953 में ही आई फिल्म माशूका के लिए एक बार फिर उन्हें हीरो बनने का मौका मिला, इस फिल्म में उनकी हीरोइन अपने जमाने की मशहूर गायिका सुरैया थीं। उसके बाद 1956 में फिल्म अनुराग में बतौर अभिनेता काम किया। इस फिल्म के लिए मुकेश ने कम्पोजर और सह-निर्माता की भी भूमिका निभाई।

1951 में आई फिल्म मल्हार में मुकेश ने बतौर निर्माता हाथ आजमाया। कुल मिलाकर सिनेमाई परदे पर बतौर अभिनेता मुकेश औसत दर्जे के ही हीरो रहे। लेकिन गायकी में पूरा फोकस करने के बाद तो मानों पूरा जहां उनका मुरीद हो गया। 

मुकेश अपने जमाने के मोहम्मद रफी, किशोर और मन्ना डे से किसी मामले में कम नहीं थे। भारतीय फिल्म जगत के शुरुआती दिनों के गायक और अभिनेता कुंदल लाल सहगल तो एक कार्यक्रम में मुकेश के गाये गाने को लेकर भौंचक्के रह गए थे। गाना था- जब दिल ही टूट गया... हम जी कर क्या करेंगे। सहगल साब सोच में पड़ गए कि यह गाना उन्होंने कब गया! दरअसल, शुरुआती दौर में मुकेश सहगल की तरह ही गाते थे। लेकिन बाद में मशूहूर संगीतकार नौशाद अली की सलाहों पर गौर करके उन्होंने अपनी एक खास गायन शैली विकसित कर ली और लोगों के दिलों से होते हुए उनकी रगों के लहू में आवाज का सुर घोलने लगे। 

मुकेश के अलावा भी कई गायक और संगीतकारों ने अभिनय में हाथ आजमाए लेकिन वे भी हीरो बनने से बाल-बाल बच गए!

ऐसी फेहरिस्त में नाम तलत अजीज, तलत महमूद, किशोर कुमार, सोनू निगम और हिमेश रेशमिया का भी आता है। किशोर कुमार को अपवाद कह सकते हैं, लेकिन एक गंभीर अभिनेता के तौर पर वह भी अपनी जगह बी-टाउन में कभी बना नहीं पाए। लोगों ने उन्हें या तो गाते हुए या मस्खरी करते हुए ही पसंद किया। 

गायक तलत अजीज को बतौर अभिनेता उतनी कामयाबी नहीं मिली जितनी गायन से मिली। बाद में उन्होंने छोटे परदे पर कई धारावाहिकों में भी काम किया। तलत महमूद भी इंडस्ट्री में हीरो बनने का ख्वाब लेकर आए थे, लेकिन पूरा न हो सका। 

सोनू निगम और हिमेश रेशमिया को बतौर अभिनेता इस जनरेशन शायद हर दर्शक जानता ही है। हालांकि संगीत के क्षेत्र में इन्होंने बड़ी कामयाबी पाई।

तो मुकेश साहब के जरिए दरअसल हम यही बताना चाहते हैं कि कई प्रतिभाशाली लोग आए तो थे हीरो बनने, लेकिन कामयाबी किसी और हुनर के लिए मिली। 

(इस रोचक जानकारी को लेकर अगर आपके जेहन में भी कोई राय कुलबुला रही हो तो हमसे आप हमारे कमेंट्स बॉक्स के जरिए साझा कर सकते हैं। और हां, अगर मजा आए तो शेयर जरूर करें।)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree