Home Bollywood New Jersey Couple Got Married In A Washroom

जब इस जोड़े को महिला टॉयलेट में करनी पड़ी शादी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 04 Feb 2018 10:05 AM IST
विज्ञापन
टॉयलेट में शादी
टॉयलेट में शादी
विज्ञापन

विस्तार

शादी के लिए लोग लंबे-लंबे सपने देखते हैं। कई बार तो महीनों तक प्लानिंग चलती रहती है। कभी वेन्यू तो कभी मेन्यू को लेकर जद्दोजहद चलती रहती है। यही वजह है कि लोग पहले जहां घरों में टेंट लगाकर शादी करते थे उस प्रथा से अब मैरिज पैलेस तक पहुंच चुके हैं। हां, कुछ और वेन्यूज़ भी हैं जो कि शादी के लिए काम आते हैं। जैसे की कोर्ट, मंदिर, गुरुद्वारा वगैरह।

ऐसा कभी नहीं होता कि कोई वॉशरूम में शादी करे। वॉशरूम में हुई ये शादी फिलहाल, पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय है। चलिए बताते हैं आपको कि क्यों ये शादी वॉशरूम में हुई। इसके पीछे कोई प्लानिंग थी या ये कोई मजबूरी थी। 
आपके क्यों का जवाब जानने के लिए हमने इंटरनेट खंगाला तो पाया कि मॉनमाउथ काउंटी पुलिस कार्यालय ने फेसबुक इस शादी का वीडियो डाला है। वीडियो के साथ उन्होने वॉशरूम में शादी होने की वजह भी लिखी है। 

दरअसल, हुआ यूं कि ब्रायन स्कूल्ज और मारिया स्कूल्ज शादी के लिए कोर्ट पहुंचे। वो कोर्ट के बाहर बैठे थे कि ब्रायन को उनकी मां का फोन आया कि सांस लेने में परेशानी हो रही है। तब उनकी मां बाथरूम में  थी। ब्रायन मौके पर पहुंचे देखा कि मां का चेहरा पीला हो चुका है, पसीना आ रहा है और वो बात भी नहीं कर पा रही है। उनकी मां के लिए तुरंत ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया और बाथरूम में ही इलाज शुरू कर दिया गया। 

अच्छा भला खुशी का माहौल मिनटों में ठंडा पड़ गया। दोनों  ने शादी टालने का फैसला किया। पुलिस के मुताबिक शादी टलती को 45 दिन का वक्त लगता। वहीं, मां को बाथरूम से बाहर लाने की फिलहाल कोई संभावना दिख नहीं रही थी तो मॉनमाउथ काउंटी के अफसरों ने रास्ता निकाला कि शादी बाथरूम में ही पढ़ी जाए।  इसके बाद जज कैटी गुमर से बात की गईं। वो भी वॉशरूम में शादी पढ़ने के लिए तैयार हो गईं। और इस तरह मजबूरी में वॉशरूम में शादी हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree