ये बात तो हम सभी जानते है कि परिवर्तन ही संसार का नियम है। प्रकृति का ये नियम हम इंसानों के शरीर के पर भी लागू होता है। ये बदलाव शारीरिक और मानसिक दोनो रूपों में होता है। बदलाव का ये नियम हमारे चहेते सितारों पर भी लागू होता है, हांलाकि, स्टार्स के अंदर आया ये बदलाव बुरा नहीं, बल्कि अच्छा है. वो इसलिए, क्योंकि सालों में आये इस बदलाव ने हमारे सितारों को पहले से और बेहतर बना दिया...