Home Bollywood Ravi Valecha Played Amitabh Bachbachan Childhood Roles In Maximum Big B S Film

ये है वो कलाकार जो फिल्मों में बिग बी के बचपन का रोल निभाता था, आज पहुंच गया है कहां?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 26 May 2018 11:05 AM IST
विज्ञापन
Amitabh Bachchan Childhood
Amitabh Bachchan Childhood
विज्ञापन

विस्तार

80 और 90 के दशक की फिल्मों में किसी एक्टर के दमदार किरदार को दिखाने के लिए शुरुआत उसके बचपन से की जाती थी। बॉलीवुड में कई सुपरिहट फिल्मों का सैलाब लाने वाले अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल हर एक फिल्म में दमदार दिखाया जाता था। बिग बी की इन फिल्मों को सुपरहिट बनाने में आधा योगदान अगर किसी को जाता है तो वह नाम सिर्फ 'रवि वलेचा' का है। रवि वलेचा ने अमिताभ की दर्जन भर फिल्मों में बचपन का किरदार निभाया है।

उनमें से कुछ फिल्में धमाकेदार चली थीं। उन्हीं कुछ फिल्मों में एक-दो नाम 'कुली' और 'अमर अकबर एंथनी' हैं। क्या आप जानते हैं कि ये आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? रवि वलेचा आज अमिताभ के बराबर तो नहीं, लेकिन लेकिन अच्छा खासा रुतबा रखते हैं। हालांकि फिल्मों से अब इनका नाता नहीं है, लेकिन करोड़ो के मालिक हैं।

1976 में फकीरा से डेब्यू करने वाले रवि को 1977 में आई फिल्म अमर अकबर एंथनी से पहचान मिली। रवि ने अमर अकबर एंथनी के अलावा देश प्रेमी, शक्ति, कुली जैसी फिल्मों में भी काम किया है।रवि ने अब तक अलग-अलग भाषाओं की लगभग 300 से ज्यादा फिल्में की है।

बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा दूसरा चाइल्ड आर्टिस्ट हो, जिसे रवि की जितनी फिल्मों में काम करने का मौका मिला हो। इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद भी रवि ने बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाया। 



पहचान तो फिल्मों में 'छोटे बच्चन' के किरदार से मिली लेकिन रवि वलेचा ने नेशनल इंस्टी्टयूट अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपनी कंपनी का बड़ा कारोबार फैलाया। वो आज भारत के पॉपुलर कारोबारी हैं और टॉप प्राइवेट सेक्टर बैंकों को अपनी हॉस्पिटैलिटी की सेवाएं दे रहे हैं। यही नहीं युवाओं को हॉस्पिटैलिटी पर्सनालिटी डेवलपमेंट और बाकी स्किल्स की ट्रेनिंग भी देते हैं। आज उनका कारोबार करोड़ो का है और वह अपने जीवन में एक कामयाब इंसान हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree