Home Bollywood Sadak 2 Trailer Got Massive Response On Youtube

सड़क 2 को हेटर्स ने दी इतनी नफरत कि यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड होने लगा ट्रेलर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 13 Aug 2020 06:45 PM IST
विज्ञापन
सड़क 2 का पोस्टर
सड़क 2 का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

सड़क 2 का ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज हुआ। संजय दत्त के हॉस्पिटिलाइज होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि यह ट्रेलर खूब चलेगा लेकिन हुआ इसका उलट। सड़क 2 का ट्रेलर ट्रेंड तो हुआ लेकिन ट्रोल होने के बाद। इसका कारण लोगों के मन में स्टारकिड के प्रति पलने वाली नफरत को माना जा रहा है।
बात अगर ट्रेलर की करें तो 'सड़क 2' (Sadak 2) के इस ट्रेलर में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर स्टारर सड़क 2 को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। महेश भट्ट करीब 20 साल बाद निर्देशन में लौटे हैं। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्म 28 अगस्त को Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है।
 

सड़क 2 का विरोध तभी से हो रहा है जब से इसके पोस्टर सामने आए हैं। इस फिल्म का सुशांत की मौत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जिस वजह से इस फिल्म को इतनी नफरत मिल रही है। इस फिल्म को इतना नापसंद करने का कारण स्टारकिड्स का इस फिल्म में होना बताया जा रहा है। लोग अब इस ट्रेलर को डिसलाइक कर अपने ही अंदाज में सुशांत श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इन सबके बीच सोचने वाली बात यह है कि भले ही इस ट्रेलर को लोग डिसलाइक कर रहे हों लेकिन एक दिन में 22 मिलियन व्यूज मिलना कोई आम बात नहीं होती। यानी लोगों ने नफरत तो की लेकिन इस ट्रेलर को इतनी बार देख डाला कि यह यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा। अब चाहे ये हेटर्स समझें या ना समझें लेकिन इस ट्रेलर को डिसलाइक करके ही सही लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने भट्ट कैंप को ही फायदा पहुंचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree