Home Bollywood Sanjay Dutt Talks About His Drug Addiction

मैं ड्रग्स इसलिए लेता था ताकी लड़कियों से बात कर सकूं और ऐसा हुआ भी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 19 Dec 2016 01:00 PM IST
विज्ञापन
संजय दत्त
संजय दत्त - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने पिछले दिनों अपनी पिछली ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें शेयर कीं जिनसे साफ़ पता चलता है कि एक समय पर उन्होंने कई तरह के गैर कानूनी काम किये हैं। अब उनपर एक बायोपिक भी बनने वाली है जिसमें उनकी भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

संजय बताते हैं कि वो उस समय भी ड्रग्स ले रहे थे जब उनकी मां नर्गिस कैंसर से लड़ रही थीं।
 

"जब मेरी मां कैंसर से लड़ रही थीं उससे पहले से मैं ड्रग्स ले रहा था। मैं इतना ज़्यादा एडिक्टेड था कि एक बार मैं 1 किलो हेरोइन अपने जूतों में छिपाकर फ्लाइट में ले गया था, उस समय रॉकी की शूटिंग चल रही थी। मेरे साथ मेरी दोनों बहनें भी थीं। उस समय एअरपोर्ट पर उतनी सख्त चेकिंग नहीं होती थी। लेकिन आज जब मैं उस घटना के बारे में सोचता हूं तो डर जाता हूं। मैं पकड़ा जाता तो ठीक था लेकिन मेरी बहनों का क्या होता? ड्रग्स आपके साथ यही करता है। आप अपने परिवार के बारे में भी सोचना छोड़ देते हैं।"

ध्यान देने वाली बात है कि अब संजय को अपनी गलती महसूस होती है और इसीलिए वो अब सबको ड्रग्स न लेने की नसीहत देते हैं।
 

अगर आप इस बात को सुनकर हैरान रह गए तो अगला स्टेटमेंट पढ़कर तो आप...

"मैंने ड्रग्स लेना इसलिए शुरू किया क्योंकि मैं लड़कियों से बात नहीं कर पाता था। किसी ने मुझसे कहा कि इनकी मदद से मैं लड़कियों से बात कर पाऊंगा, तो मैंने इन्हें लेना शुरू किया और ये काम कर गया। मैं आज युवाओं को ये बताना चाहता हूं कि ड्रग्स लेने की वजह से मैं बहुत बुरे दौर से गुज़रा हूं। इस नशे से बेहतर है कि आप अपनी कामयाबी का नशा करें। जीवन में कुछ बेहतर करें और कामयाब बनें। इससे बेहतर और कुछ नहीं।"

अब ड्रग्स लेकर संजय दत्त तो लड़कियों से बात करने में कामयाब हो गए लेकिन आप लोग ये घटिया तरीका अपनाने के बारे में सोचियेगा भी नहीं।
 

इसके बाद संजय दत्त ने अपने ऊपर बन रही बायोपिक के बारे में भी बात की और कहा कि वो रणबीर कपूर को अवॉयड करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
"मेरी लाइफ काफ़ी इंटरेस्टिंग होगी जो राजू हिरानी साहब जैसे डायरेक्टर को पसंद आई। मेरा किरदार रणबीर निभा रहे हैं और उनकी हालत काफ़ी ख़राब है। उनका मुझे रोज़ फ़ोन आता है। वो मेरे साथ कुछ दिन या हफ़्ते बिताना चाहते हैं लेकिन मैं किसी के साथ आधे घंटे से ज़्यादा नहीं रह सकता। मैं उन्हें अवॉयड करने की कोशिश कर रहा हूं। उनके लिए ये काफ़ी मुश्किल रोल है। हालांकि वो एक अच्छे एक्टर हैं।"

सबके सामने अपनी गलतियां मानना एक बहुत बड़ी बात है। जहां सच बोलने पर लोग तुरंत ही आपको जज करने लगते हैं। लेकिन आज का ट्रेंड कुछ ऐसा है कि अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगकर आप तुरंत ही सबके बीच वापस हीरो बन सकते हैं। इंडिया में लोग बातों को जल्दी भूल जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree