Home Bollywood See How Famous Hollywood Horror Movie Ghosts Look Like In Real Life

रील लाइफ के मशहूर भूत रियल लाइफ में कुछ ऐसे दिखते हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 18 May 2017 05:22 PM IST
विज्ञापन
hollywood ghosts
hollywood ghosts - फोटो : 9gag
विज्ञापन

विस्तार

हॉरर फिल्मों देखना हर कोई पसंद करता है फिर चाहे बाद में डर ही क्यों न लगे। वैसे लोगों को अंधविश्वासी बनाने में इन फिल्मों का एक बहुत बड़ा हाथ होता है। रात को जैसे ही टॉयलेट जाने या किसी दूसरे काम से उठने की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले इन्हीं फिल्मों का कोई डरावना किरदार याद आ जाता है। अंधेरे कमरे में दाखिल होते हुए जब तक लाईट का स्विच नहीं मिल जाता, लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ती रहती हैं। 

हम सब ये जानते हैं कि इन किरदारों को इंसान ही निभाते हैं, लेकिन इनका मेकअप इतने शानदार तरीके से किया जाता है कि ये पूरी तरह से बदल जाते हैं। हम इन कलाकारों के असली चहरों को पहचान भी नहीं पाते। आज हम आपको हॉलीवुड की कुछ मशहूर हॉरर फिल्मों के भूतों के पीछे के चहरों से मिलवाने जा रहे हैं। इन्हें देखकर आपको पता चलेगा कि मेकअप किसी इंसान को किस हद तक बदल देता है।
 

यह फिल्म एक ऐसे साइकोटिक हत्यारे के बारे में थी जो लोगों को सोते हुए उनके सपनों में मार देता है। इसका भूत फ्रेडी क्रूगर पूरी तरह से जला हुआ होता है। सबसे पहले यह फिल्म 1984 में आई थी। इसमें जॉनी डेप जैसे कलाकार भी थे। इस फिल्म में भूत की भूमिका निभाई थी रॉबर्ट एनग्लंट ने। देखिए असल जिंदगी में ये कितने अलग दिखते हैं।
 
ये वही फिल्म है जिसमें भूत टीवी से निकल कर बाहर आ जाता है। इसमें एक वीडियो टेप होता है जिसे देखने के बाद इंसान 7 दिन के अंदर मर जाता है। इसमें भूत की भूमिका निभाई है डेवी चेज ने। 
 

यह फिल्म कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसमें भूत को लंबे बाल देने के अलावा उसका किसी तरह का मेकअप नहीं किया गया था लेकिन इसके बावजूद जिसने यह फिल्म देखी उसको थोड़ा डर जरूर लगा। यह मूल रूप से एक जापानी फिल्म थी। आमतौर पर जब लोगों को डर लगता है तो वो रजाई या चादर के अंदर छिप जाते हैं। लेकिन इस फिल्म के भूत की खासियत यही थी कि वो रजाई के अंदर आकर जान लेता था। ऐसे में लोगों का डर के समय अपनी रजाई पर से भी विश्वास पूरी तरह से उठ गया। 

इसमें मुख्य भूत की भूमिका निभाई थी तकाको फूजी ने। 
 

इसी फिल्म में एक प्यारा सा भूत भी था। यह मेन भूत का लड़का था। यह मम्मी भूत से भी ज्यादा खतरनाक था। यह करता कुछ नहीं था लेकिन लोगों को डराने के लिए काफी था। बहुत बार पूछने पर ही यह अपना नाम बताता था जिसे सुनकर और भी ज्यादा डर लगता था। इस बच्चे की भूमिका निभाई थी यूया उजेकी ने। इससे डरावना भूत बच्चा दोबारा नहीं देखा गया।

इस फिल्म के तीन हिस्से बने और सबसे हास्यास्पद बात यह थी कि यह बच्चा भूत हर अगली फिल्म के साथ बड़ा होता गया। निर्माताओं ने कास्ट बदलने के बारे में सोचा भी नहीं।
 

इस फिल्म को देखने के बाद लोग सोने से डरने लगे। वजह यह थी कि इस फिल्म में सोते-सोते ही लोग फर्दर में पहुंच जाया करते थे। यह फर्दर वो जगह थी जहां मरे हुए लोग घूमते थे। ऐसे में लोग इस बात से डरने लगे कि कहीं वो सोते-सोते फर्दर में न पहुंच जाएं। इस फिल्म में एक औरत का भूत दिखाया गया था लेकिन बाद में जाकर पता चलता है कि वह असल में एक आदमी का भूत होता है। इस भूत की भूमिका में थे फिलिप फ्रीडमैन। 
 

इस फिल्म में उस खतरनाक काले कपड़े वालों की भूमिका में थीं बोनी एरंस। ये नन कभी भी पेंटिंग के अंदर से भी निकल आती थी। भूत भगाने वाले एड और लॉरेन वॉरेन भी इससे काफी घबराते थे। यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि असल जिंदगी में भी इस किरदार का प्रयोग करके लोगों को एक रियलिटी टीवी शो में डराने के लिए इस्तेमाल किया गया और यह जानने के बावजूद भी, कि यह महज एक फिल्म का किरदार है, लोग बुरी तरह से डर गए। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree