Home Bollywood See The Latest Photos Of Tera Vada Song Fame Bollywood Actor Tariq Hussain Khan

गिटार लेकर 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने वाला कलाकार याद है आपको, नौकरी करके कर रहे हैं गुजारा

टीम फिरकी Updated Wed, 26 Sep 2018 01:00 PM IST
विज्ञापन
Kya hua Tera Wada, Tariq Hussain
Kya hua Tera Wada, Tariq Hussain
विज्ञापन

विस्तार

कुछ गाने सुने जरूर कानों से जाते हैं लेकिन उनकी धुन दिमाग से होते हुए सीधे दिल में उतर जाती है। जरा सी म्यूजिक सुनने को मिल जाए, बाकी का पूरा गाना बिना किसी कोशिश के अपने आप मुंह से निकलने लगता है। 70 से लेकर 90 के दशक के ऐसे बहुत से गाने हमारे दिल और दिमाग में छपे हुए हैं। इन्हीं गानों की लिस्ट में एक गाना सबके जहन में आज तक जिंदा है। वो गाना है, फिल्म हम किसी से कम नहीं का क्या हुआ तेरा वादा...

इस गाने का वो चॉकलेटी हीरो तो आपको याद ही होगा, जिसने हाथ में गिटार पकड़कर इस गाने को और भी शानदार बता दिया था। 1977 में रिलीज हुई यह फिल्म काफी हिट रही थी, आज भी जी सिनेमा और सेट मैक्स पर दिख जाती है तो निगाहें टीवी पर चिपक जाती हैं। फिल्म के इस हीरो को भी दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन शायद आपको इनका नाम नहीं मालूम होगा । इस हीरो का नाम है तारिक हुसैन खान । जिन्हें तारिक खान के नाम से भी जाना जाता है ।

इस फिल्म में तारिक ने 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना गाया था, जिसे लोग आज भी गुनगुनाते दिख जाते हैं। इस गाने को सुनते समय लाल वेस्ट कोट, हाथ में गिटार और आंखों में आंसू भरे तारिक खान का चेहरा अपने आप सामने आ जाता है । ये तारिक की तीसरी फिल्म थी । 
फिर तारिक को 1977 में फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' मिली । ये फिल्म तारिक के लिए मील का पत्थर साबित हुई । फिल्म में तारिक ने बेहतरीन काम किया । इस फिल्म के बाद लड़कियां तारिक की दीवानी हो गई थीं । बता दें कि तारिक सुपरस्टार आमिर खान के कजिन हैं।

70 के दशक में करियर शुरू करने वाले तारिक खान एक ऐसे एक्टर बनकर उभरे जिसने 'यादों की बारात', 'जख्मी' और 'हम किसी से कम नहीं' जैसी तीन बैक-टू-बैक म्यूजिकल फिल्में दीं। इस फिल्म के बाद तो तारिक खान की फिल्मी पारी जारी रही।

एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर उन्हें मिलते गए और सफलता का कारवां यूं ही चलता गया..लेकिन उनका ये कारवां कुछ सालों बाद ही थम गया और वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। तारिक ने अपने करियर में करीब 15 फिल्में कीं ।

1987 में आई फिल्म 'जेवर' के बाद तारिक को काम मिलना बंद हो गया । इसकी एक वजह ये भी थी कि उनकी पिछली 6-7 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं । इन फिल्मों में 'ख्वाजा की दीवानी', 'नरम गरम', 'भूल', 'जबरदस्त', 'पैसे के पीछे' और 'बात बन जाए' शामिल थी ।

इसके बाद तारिक ने 8 साल बाद यानी 1995 में फिल्म 'मेरा दामाद' से कमबैक किया । हालांकि ये फिल्म भी फ्लॉप रही । इसके बाद तो तारिक ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया । वो लाइम लाइट से पूरी तरह दूर हो गए । फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर तारिक ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था । जहां उन्होंने कहा था कि वो असुरक्षित महसूस करने लगे थे। बकौल तारिक खान, 'मुझे लगने लगा था कि मैं एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मेरा करियर सुरक्षित नहीं है। इसलिए मैं एक ऐसी नौकरी चाहता था जहां मेरा करियर सुरक्षित हो।'

चलिए अब हम आपको बतातें हैं कि अब तारिक क्या कर रहे हैं और कहां रहते हैं । तारिक खान आज एक जानी-मानी शिपमेंट कंपनी में सुपरवाइजिंग एक्जीक्यूटिव हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्रैवल टिकटिंग और कार्गो फॉर्वर्डिंग में एक डिप्लोमा भी किया है।
तारिक खान आज फिल्मों से दूर हैं और कभी-कदार किसी इवेंट में नजर आते हैं। उन्होंने हर तरह के फिल्मी फंक्शन से दूरी बनाई हुई है। तारिक खान की मानें तो वो अपनी छोटी-सी दुनिया में बेहद खुश हैं। तारिक पिछले दिनों एक इवेंट में नजर आए थे जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था ।

साल 2009 में फिल्मीबीट को दिए एक इंटरव्यू में तारिक ने कहा था, 'मैं अब किसी भी इवेंट में शामिल नहीं होता । मैंने खुद को फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग कर लिया है । 'मेरा दामाद' मेरी आखिरी फिल्म थी । मुझे आज भी फिल्मों के ऑफर मिलते हैं लेकिन मैं अब कैमरा फेस नहीं करना चाहता ।'

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree