Home Bollywood Shahrukh To Be Honored For Helping Acid Attack Victims

एसिड पीड़िताओं की मदद ने शाहरुख को दिलाया विदेश में सम्मान

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 15 Jan 2018 03:34 PM IST
विज्ञापन
Shahrukh to be honored for helping acid attack victims
विज्ञापन

विस्तार

शाहरुख खान देश के करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर उनके मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी तक सभी बातें उनका फेन बना सकती हैं। उनके इन्हीं गुणों के कारण शाहरुख को कितने की अवार्ड भी मिल चुके हैं। पुरस्कारों की इसी श्रंखला में एक नाम और जुड़ने जा रहा है और वो है क्रिस्टल पुरस्कार का। ये पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाएगा जिन्होंने विश्व सुधार के लिए अपना योगदान दिया है।

शाहरुख खान 'मीर फाउंडेशन' के संस्थापक हैं और यह संस्था 'महिला सशक्तिकरण' का काम करती है साथ ही एसिड पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय व कानूनी सहायता, प्रशिक्षण व आजीविका भी प्रदान करती है। 

शाहरुख बच्चों के अस्पताल में विशेष वार्डो के निर्माण और कैंसर की चिकित्सा ले रहे बच्चों के लिए रहने की नि:शुल्क व्यवस्था के लिए सहायता करते हैं। इसलिए शाहरुख को ये पुरस्कार बच्चों व महिलाओं के अधिकारों के बचाव के लिए दिया जाएगा। 



इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया कि, "इस सम्मान के लिए शुक्रिया, मैं इन बहादुर और खूबसूरत महिलाओं के साथ काम करना एक सम्मान मानता हूं क्योंकि यह मेरे जीवन को एक कारण देता है। मैं इन महिलाओं के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए अन्य लोगों से भी जुड़ने की अपील करता हूं।"

22 जनवरी को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की 48वीं बैठक में 24वां वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार दिया जाएगा। इस समारोह को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे और ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree