Home Bollywood Srk Salman Akshay Kumar Are In The List Of Worlds Highest Paid Actors And Actresses 2017

इस मामले में शाहरुख, सलमान और अक्षय ने हॉलीवुड डीवा एम्मा स्टोन को काफी पीछे छोड़ा

Updated Fri, 25 Aug 2017 09:11 PM IST
विज्ञापन
 SRK, Salman & Akshay Kumar are in the List of worlds highest paid actors and actresses 2017
विज्ञापन

विस्तार

फिल्मों में अभिनय करने वाला कलाकार अब केवल उम्दा अभिनय से ही नहीं जाना जाता, उसका रसूख भी मायने रखता है और रसूख बनता है रोकड़े से, यानी दौलत से। सिल्वर स्क्रीन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कलाकारों की कमाई का अब कोई हिसाब नहीं। लेकिन इन्हीं कलाकारों की आधी आबादी, यानी अदाकाराएं कमाई के मामले में अभिनेताओं से आगे नहीं निकल पा रही हैं। 

फोर्ब्स की हाल में जारी की गई दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की लिस्ट में हीरोइनें काफी पीछे नजर आ रही हैं। इस बार ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ला ला लैंड में बतौर अभिनेत्री रहीं एम्मा स्टोन हीरोइनों के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बनकर उभरीं, लेकिन फेहरिस्त में अभिनेताओं से काफी पीछे यानी 15वें नंबर पर रहीं। 

कमाल की बात यह है कि हॉलीवुड फिल्म से कम बजट वाली बॉलीवुड फिल्मों के हीरो शाहरुख खाम, सलमान खान और अक्षय कुमार कमाई के मामले में एम्मा स्टोन से आगे रहे।
 

शाहरुख खान 38 मिलियन डॉलर यानी करीब ढाई अरब की कमाई के साथ आठवें स्थान पर रहे तो सलमान खान 37 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 अरब 36 करोड़ 81 लाख 49 हजार  सौ रुपये की कमाई के साथ 9वें पायदान पर और अक्षय कुमार 35.5 मिलियन डॉलर (2 अरब 27 करोड़ 21 लाख 52 हजार 650 रुपये) की कमाई के साथ 10वें नंबर पर रहे। 

एम्मा स्टोन, जिनकी हम बात कर रहे हैं, उन्होंने 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 1 अरब 66 करोड़ 41 लाख 11 हजार 800 रुपये कमाई कर 15वां स्थान काबिज किया। 

कमाल की बात यह भी है इस बार एक भी बॉलीवुड अभिनेत्री टॉप 30 तक में जगह बनाने में नाकाम रही। जबकि पिछले दिनों में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड फिल्मों में देखा गया। हालांकि दीपिका पादुकोण पिछली साल टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। तब उनकी कमाई 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 63 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपये बताई गई थी। 

इस बार लिस्ट में नंबर की जगह सिक्का जमाने वाले अभिनेता मार्क व्हालबर्ग रहे, उन्होंने 68 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 अरब 35 करोड़  22 लाख 92 हजार 400 रुपये की कमाई की। दूसरे नंबर पर रॉक नाम से मशहूर अभिनेता ड्वाइन जॉनसन 65 मिलियन डॉलर और तीसरे नंबर पर विन डीजल (54.4 मिलियन डॉलर) रहे।

फोर्ब्स की इस लिस्ट के आने बाद एक नई तरह की बहस छिड़ गई है। कहा जा रहा है कि चमक-धमक भरी रूपहली दुनिया पुरुषवादी मानसिकता के वर्चस्व के चलते अभिनेताओं के मुकाबले अभिनेत्रियों को कम मेहनताना मिलता है। 

इस बारे में आप क्या कहते हैं। अपनी राय हमारे कमेंट्स बॉक्स में साझा करें और मजेदार खबरों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूलें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree