Home Bollywood Sultan Breaks Not Only Records But Also Rules

सिर्फ कमाई में रिकार्ड ही नहीं, कई कानून भी तोड़े हैं इस सुल्तान ने

Updated Sat, 23 Jul 2016 02:41 PM IST
विज्ञापन
Untitled-1
Untitled-1
विज्ञापन

विस्तार

खैर वैसे तो समलमान भाई कई नियम तोड़ते रहते हैं और बेचारे इस चक्कर में कई बार फंस भी चुके हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने अपनी फिल्म सुल्तान में भी कई नियम तोड़े हैं। फिल्म जबर चली कमाई में भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले, लेकिन जो नियम तोड़े उन पर किसी का ध्यान नहीं गया आइए हम बताते हैं..इस सुल्तान की गलतियों के बारे में...

1.बिना हेल्मेट के स्कूटर चलानाsultan-salman

फिल्म के एक सीन में सुल्तान(सलमान) स्कूटर चलाते नज़र आते हैं, ये तो सबने देखा, लेकिन किसी ने ये नहीं देखा की सल्लु भाई अपना हेल्मेट तो घर पर ही भूल आए। अब बिना हेल्मेट बाइक या स्कूटर चलाना कानून अपराध है ये कौन बताए इस सुल्तान को।

2.दो से ज्यादा व्यक्तियों के साथ स्कूटर की सवारी जिसमें सभी बच्चे थेSalman-Khan-Sultan

इंडिया के जितने कायदे कानून हम जानते हैं उसके हिसाब से तो बाइक पर केवल दो सवारी हो सकती हैं, लेकिन सुल्तान तो सुल्तान है। हेल्मेट ना पहना कोई बात नहीं, लेकिन सुल्तान को ये तो पता होना ही चाहिए ना कि स्कूटर पर दो से ज्यादा सवारी होना भी कानूनन अपराध है, और उसमें भी सवारी बच्चे..मने ये तो हद ही हो गई।

3.बेबी को बेस पसंद है – शादी के दौरान गाने में खुली फायरिंगdc-Cover-b4ko28imhhqvv72ko3ucumjdq5-20160531122854

बेबी को बेस पसंद है ये गाना खूब चला, लेकिन इस गाने के दौरान फायरिंग भी खूब चली ये किसी नहीं देखा। अब ये तो बताने की जरूरत नहीं के फायरिंग करना अपराध।

4.रेलवे के इंजन को आम आदमी का चलाना4

भई वो रेलवे का इंजन है कोई साईकील नहीं जो कोई भी उठाया और चला लिया। फिल्म के एक सीन में सलमान जब प्रेक्टिस कर रहें होते हैं तब  उनका कोच कह ले या दोस्त रेल का इंजन चाल रहे होते हैं, अब भाई वो रेलवे का इंजन है किसी की प्रेक्टिस का सामान नहीं।

5.वीवीआईपी एरिया में रणदीप हुड्डा का बिना हेल्मेट के बाइक चलानाradeep-salman-759

चलो सलमान(सुल्तान) ने गलती की समझ आता है, लेकिन रणदीर हुड्डा को क्या हुआ वो भी बीना हेल्मेट लिए ही निकल लिए अपनी बाइक पर वो भी वीवीआईपी एरिया में ..लेकिन अब इनको अन्दर कौन धरे वैसे तो हम भी सलमान के जबर फैन हैं और ये ,तो Movie है और Movie में तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन Rules are Rules
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree