Home Bollywood Sunil Grover Birthday Special This Is How Sunil Met With Famous Gutthi Character

इस लड़की को देखकर सुनील ग्रोवर बने 'गुत्थी', रिंकू भाबी के 'पियार' के पीछे है ये कहानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 03 Aug 2018 01:30 PM IST
विज्ञापन
Sunil grover Guthhi
Sunil grover Guthhi
विज्ञापन

विस्तार

खुद सीरियस दिखकर लोगों को खिलखिलाने के लिए मजबूर करने वाले सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी उर्फ डॉक्टर गुलाटी का आज बर्थडे है। छोटे पर्दे की दुनिया पर गुत्थी, गुलाटी और रिंकू भाबी को जितना प्यार मिला। उसे देखकर बड़े-बड़े कॉमेडियंस के पेट में मरोड़ पड़ने लगी थी। हालांकि ग्रोवर आजकल उतने नहीं दिखते हैं जितने पहले दिखाई देते थे। लेकिन उन्होंने जो यादें दी हैं वो उन्हें याद करने के लिए काफी हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं सुनील से जुड़ी कुछ रोचक बातें। 

भले ही आपने सुनील को कपिल के शो पर ढंग से नोटिस किया हो लेकिन वो इससे पहले से ही हम सबको गुदगुदाते रहे हैं। सुनील गुत्थी बनने से पहले ही लोकप्रियता का स्वाद चख चुके थे, रेडियो पर उनका किरदार 'सुदर्शन' काफी फेमस हुआ था। वो यहां पर चुटकुले सुनाया करते थे। हंसी के फव्वारे नाम का शो खूब पसंद किया जाता है। 

जिस गुत्थी के किरदार को टीवी ने खूब प्यार दिया, सुनील के बेटे को नहीं पसंद कि पापा टीवी पर औरत बनकर सामने आएं। सुनील के बेटे मोहन को उसके स्कूल के दोस्त चिढ़ाते थे कि तुम्हारे पापा तो टीवी पर औरत बनते हैं। मोहन ने अपने पापा से दोस्तों की शिकायत की। तब सुनील ने बेटे को समझाया कि तुम्हारे पापा को लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि सबको टीवी पर आने वाली गुत्थी और रिंकू भाभी बहुत पसंद है। 

एक शो में इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने बताया था कि वो अपने जोक्स सबसे पहले बीवी को सुनाते हैं। अगर बीवी को हंसी आई तो जोक्स पास नहीं तो फेल... 

सुनील के गुत्थी के किरदार की कहानी सुनील ने खुद एक शो के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दिनों में उनके कॉलेज में एक लड़की थी जो कुछ-कुछ गुत्थी के किरदार की तरह ही थी। वहीं से उन्होंने गुत्थी का कैरेक्टर बनाया। 

रिंकू भाबी के पियार के पीछे की कहानी भी सुनील बताते हैं। एक शो के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार ट्रेन में सफर करने के दौरान एक महिला पर उनकी नजर पड़ी थी। उसी महिला से प्रेरित होकर दिमाग में रिंकू भाबी का आयडिया आया था। 

वो बताते हैं कि एक बार प्लेन के सफर के दौरान एक डॉक्टर से मुलाकात हुई थी। जिससे मिलने के बाद उनके दिमाग में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का कैरेक्टर आया था। 

हरियाणा के सिरसा जिले में सुनील का जन्म हुआ था। चंडीगढ़ में थियटर से उन्होंने मार्सटर्स की डिग्री ली। मुंबई आए और काम की तलाश शुरू की। शुरुआत में थिएटर किया, कुछ एक टीवी शोज में अपनी आवाज दी। फिर रेडियो में सुदर्शन का कैरेक्टर मिला। फिल्मों में काम की कोशिश जारी थी। फिल्म प्यार तो होना ही था के जरिए काम मिलना शुरू हुआ। कई छोटे मोटे शोज और रियलटी शो से गुजरते हुए सुनील ने प्यार तो होना ही था के जरिए डेब्यू किया। असली पहचान उन्हें कपिल के कॉमेडी शो के जरिए मिली।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree