Home Bollywood The Curious Case Of Bollywood Actors Name As Raj Malhotra

बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक नाम है 'राज', साबित किया इन 7 एक्टर्स ने

Updated Tue, 21 Nov 2017 10:59 AM IST
विज्ञापन
The curious case of Bollywood actors name as raj malhotra
विज्ञापन

विस्तार

शाहरुख खान को फेमस बनाने में आधा रोल 'राज' का है। अब ये मत पूछिएगा कि कौन राज! क्योंकि राज के बारे में तो हर कोई जानता है। DDLJ, 'कुछ-कुछ होता है' और 'रब ने बना दी जोड़ी' सारी  फिल्में तो राज के नाम पर ही हिट हुईं। शाहरुख खान की फिल्मों में 'राज' नाम इतनी बार यूज हुआ कि लोग इन्हें 'राज' ही समझने लगे। राज, विजय, प्रेम जैसे कुछ फेमस नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को सुपरहिट बनाया।

बॉलीवुड को इन नामों से बड़ा लगाव रहा। विजय नाम लेने पर तुंरत जेहन में अमिताभ बच्चन की छवि बनती है। वहीं प्रेम भईया यानि सलमान खान। लेकिन सबसे ज्यादा पापुलर नाम की बात करें तो 'राज' का ही नाम आता है। क्योंकि इस नाम से केवल शाहरुख ही नहीं बल्कि ये बड़े स्टार्स भी जुड़े रहे। जब भी कोई रोमांटिक कैरेक्टर का रोल करना होता है तो एक्टर का नाम राज ही रखा जाता है।

बॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी किंग अक्षय कुमार यूं तो कई फिल्मों में 'शनि' नाम से पापुलर हो चुके हैं। लेकिन ये भी राज मल्होत्रा बन चुके हैं। फिल्म 'ऐतराज' में जो काफी पॉपुलर हुई। 

अमिताभ बच्चन यूं तो 'विजय' के रोल में फेमस हैं। फिल्म 'बागवान' जिसमें ये पिता के रोल में थे, उन्होंने हेमा मालिनी के साथ रोमांस भी किया था। इस फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम राज मल्होत्रा ही था। लगता है पर्दे पर रोमांस का नाम राज मल्होत्रा ही है। 

 सलमान खान को 'प्रेम' नाम से प्यार है। फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी इनका नाम प्रेम ही था। लेकिन फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में उनके किरदार का नाम राज मल्होत्रा था। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं।

कॉमेडियन मास्टर गोविंदा भी राज का किरदार निभा चुके हैं। 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' कॉमेडी फिल्म में गोविंदा का नाम राज मल्होत्रा रखा गया था। इसमें गोविंदा उर्फ राज झूठ बोलने में माहिर होते हैं। 

शाहिद कपूर और विद्या बालन की फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' में प्यार है और रोमांस भी। क्या इसलिए इसमें शाहिद के किरदार का नाम राज मल्होत्रा होता है? इतनी सारी मजेदार और रोमांटिक यादें सिर्फ राज ने दी हैं। ये बात कहने में कोई हर्ज नहीं कि बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक कैरेक्टर 'राज' है। आपका क्या कहना है?

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree