Home Bollywood The Lifetime Box Office Collection Of The Three Khans Will Leave You Stumped

तीनो खानों की अब तक की कमाई जान कर आपके कान से धुआं निकलने लगेगा!

shweta Updated Thu, 09 Feb 2017 11:01 AM IST
विज्ञापन
बॉक्स अॉफिस कलेक्शन
बॉक्स अॉफिस कलेक्शन
विज्ञापन

विस्तार

जैसे कुछ मीठा करने के लिए डेरीमिल्क ही चलता है, चाय के साथ पारले जी ही चलता है वैसे ही बॉलीवुड में 'खान' ही चलता है। बेशक इन तीनो खानों ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है जो सुपरहिट भी रही और बॉक्सअॉफिस पर पिट भी गयी। बॉलीवुड में अब भी इनका ही जलवा कायम है। 

सलमान खान

सलमान खान की पहली फिल्म 1988 में 'बीबी हो तो ऐसी' थी। जो फ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद सलमान ने 'मैने प्यार किया' जैसी हिट फिल्म दी। इस फिल्म का जिक्र आज भी लोग करते हैं। इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में सलमान के खाते में आती रहीं। 'हम आपके हैं कौन', 'करण अर्जुन', 'साजन' 90 की सबसे बड़ी और अधिक कमाई जाने वाली फिल्मो में से हैं। 

वहीं कई सारी फिल्में सलमान के लिए घातक भी साबित रहीं, जो बॉक्स अॉफिस पर बुरे तरीके से पिट गयीं। वैसे अभी हाल ही की फिल्म 'सुल्तान' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। 

अब बात करते हैं सलमान के अब तक के बॉक्स अॉफिस कलेक्शन के बारे में। सलमान की 70 फिल्में अब तक लगभग 2830 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। जिनमें से दबंग, रेड़ी, बाॉडीगर्ड, एक था टाइगर, 100 करोड़ के क्लब में थीं। किक, प्रेम रतन धम पायो 200 करोड़ क्रॉस का थीं। 

बॉलीवुड के किंग शाहरूख भी कलेक्शन में सल्लू से कतई पीछे नहीं हैं। रॉ वन, जब तक है जान, डॉन2, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, हैप्पी न्यू इयर  ये सारी फिल्में 100 और 200 करोड़ के क्लब में शामिल रहीं। अभी हाल ही में इनकी फिल्म रईस अब तक 139.21 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 

इनकी अब तक की लगभग 60 फिल्में बॉक्स अॉफिस पर 2126 की कमाई कर चुकी हैं। 
मिस्टर परफेक्ट आमिर खान साल में एक ही फिल्म करते है लेकिन कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना के रखते हैं। आपको ये जान कर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि 2001 से 2005 तक इन्होंने एक भी फिल्म नहीं की। लेकिन जब भी कोई फिल्म की, बॉक्स अॉफिस को हिला के रख दिया। इनकी कई फिल्में 100 करोड़ का क्लब पार कर चुकी हैं। पीके हो या ग़जनी सारी फिल्मों ने धुंआधार कमाई की। हालिया फिल्म दंगल 300 करोड़ के क्लब में शामिल हैं। 

आमिर खान ने फिल्मों की शुरूआत 1973 में फिल्म होली से की थी। हांलाकि ये फिल्म चली नहीं। इसके बाद उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' 1988 में आयी जिसने 4.5 करोड़ की कमाई की।

ख़ैर.. इनकी अब तक की 40 फिल्में बॉक्स अॉफिस पर 1623 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree