Home Bollywood These Actors Flopped In Bollywood But Become Star On Tv And Serial

इन कलाकारों को बॉलीवुड ने नकारा तो छोटे पर्दे ने गले लगाया

Updated Thu, 04 Jan 2018 05:06 PM IST
विज्ञापन
TV Bollywood
TV Bollywood
विज्ञापन

विस्तार

किस्मत आपको कहां ले जाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। फिल्मों में हीरो का रोल तलाशने वाले कभी सोचते भी नहीं थे कि छोटे पर्दे पर उन्हें कैसे-कैसे रोल करने पड़ेंगे। बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार आए जिनको देखकर लोगों ने कहा कि ये लंबी रेस के घोड़े हैं और बॉलीवुड इनका नाम पुकारेगा, लेकिन बॉलीवुड के दर्शकों ने इन्हें नकार दिया। जिन दर्शकों ने बड़े पर्दे पर नकारा वहीं इन्हें छोटे पर्दे पर प्यार दे रहे हैं। तो आज ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट देखते हैं जिन्हें बॉलीवुड ने तो नकार दिया लेकिन छोटे पर्दे ने प्यार दिया। 
 

रॉनित रॉय ने साल 1992 में जान तेरे नाम से अपना करियर शुरू किया। इसके बाद रॉनित ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान मिली छोटे पर्दे पर। जब वो मिहिर के अवतार में क्योंकि सास भी कभी बहू में दिखे। इसके बाद रॉनित ने छोटे पर्दे पर जमकर काम किया। उनका शो, अदालत, अच्छी टीआरपी वाले शो की कैटेगरी में आ गया। ऐसा नहीं है कि रॉनित ने बड़े पर्दे पर काम करना छोड़ दिया लेकिन छोटे पर्दे पर वो ज्यादा सक्रिय रहते हैं। 

शेखर सुमन के करियर में कई बड़े बजट और बड़े स्टार वाली फिल्में रहीं जिनमें उत्सव, अनुभव, रणभूमि और इंसाफ अपने लहू से शामिल है। लेकिन बड़े स्टार्स के बीच अपनी पहचान बनाने में शेखर सुमन को परेशानी होती रही। इसके बाद वह छोटे पर्दे पर आए। यहां उन्हें 'देख भाई देख' सिरियल में लोग पहचानने लगे। इसके बाद मूवर्स एंड शेखर्स में शेखर सुमन ने अपनी पॉपुलेरिटी का सारा हिसाब बराबर कर लिया। अब वो दोनों पर्दों पर दिखते हैं लेकिन छोटे पर्दे पर ज्यादा कंफर्टेबल लगते हैं। 

विवेक मुशरान के करियर की शुरुआत जानदार हुई थी 1991 में आई सौदागर में विवेक काफी क्यूट दिखे थे। लोगों को लगा था कि आने वाला वक्त में यह लड़का स्टार बनेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी करने में विवेक कामयाब नहीं रहे। सौदागर के बाद विवेक ने कई फिल्में की, जिसमें राम जाने, ऐसी भी क्या जल्दी है , फर्स्ट लव लेटर और अनजाने शामिल है। मायूसी के साथ विवेक ने छोटे पर्दे का रुख किया लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया गया। प्यार मिला तो विवेक का दिल भी यहीं लग गया। 

परदेस में शाहरुख के साथ पहली फिल्म मिली थी। लुक्स में भी अच्छे हैं और एक्टिंग भी अच्छी की थी। सुभाष घई की फिल्म लोगों ने पसंद भी की थी। लेकिन इसके बाद अपूर्व की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होती चली गईं। क्रोध, हम हो गए आपके, कसूर जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्हें छोटे पर्दे के सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में लीड रोल करने का मौका मिला। फिर अपूर्व ने पलट कर नहीं देखा। अब वो छोटे पर्दे के जाने माने कलाकार हैं। 

दिलीप कुमार साहब के भतीजे अयूब को बॉलीवुड में खूब मौका मिला। उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें असल पहचान तब मिली जब उन्होंने टीवी शो उतरन में जग्गी ठाकुर का किरदार निभाया। अब तो अयूब खान कई सीरियल्स और टीवी शो में दिखाई देते हैं। 

डायरेक्टर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली के करियर की शुरुआत अच्छी रही। 90 के दशक में उनके खाते में औलाद के दुश्मन और कहर जैसी फिल्में आईं। लेकिन 5 साल तक वह बड़े पर्दे से गायब रहे। 5 साल बाद उनकी फिल्म जानी दुश्मन लोगों ने देखी जिसमें कई सारे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म फ्लॉप रही और अरमान का करियर भी ढलान पर आ गया। इसके बाद उन्हें रियलटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का मौका मिला। यहां से इनकी गाड़ी पटरी पर फिर वापस आई। छोटे पर्दे पर काफी काम और प्यार मिला और साथ ही बड़े पर्दे पर भी दिख जाते हैं। हाल ही में वो सलमान के साथ प्रेम रतन धन पायो मूवी में दिखाई दिए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree