Home Bollywood These Are Most Expensive Divorces Of Bollywood

ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 03 Mar 2017 09:08 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


मायानगरी की चकाचौंध भरी दुनिया के एक हिस्से में रिश्तों के बनने बिगड़ने का सिलसिला भी चलता रहता है। यहां अब हालात कुछ ऐसे हैं कि किसी के अफेयर की बातों पर भी कोई जल्दी विश्वास नहीं करता क्योंकि दर्शकों को पता है कि ये सब भी पब्लिसिटी स्टंट होते हैं। लेकिन बॉलीवुड कपल्स के तलाक कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं।

किसी आम आदमी की तरह ही इनको भी तलाक लेने में नानी याद आ जाती है। अब क्योंकि ये लोग बहुत अमीर होते हैं इसलिए इन्हें हर्ज़ाना भी उसी हिसाब से भरना पड़ता है। तो आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ बेहद महंगे तलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं...
 

रानी मुखर्जी से शादी करने से पहले आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना ने तलाक के लिए कोर्ट में एक बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है। शायद आपको पता न हो लेकिन ये मसला इसलिए कोर्ट में इतना लंबा खिंचा क्योंकि पायल आदित्य से बहुत ज़्यादा पैसे मांग रही थीं और उनको वो मिले भी। कहते हैं कि पायल को इस तलाक के बाद काफ़ी पैसे मिले और ये बॉलीवुड का सबसे महंगे तलाक में से एक है।
 

करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई और जल्द ही दोनों अलग हो गए। लेकिन इनके तलाक लेने की प्रक्रिया बहुत लंबी चली। इस बीच करिश्मा पर ये आरोप भी लगा कि वो पैसों के लिए ये सब कर रही हैं। करिश्मा को इस तलाक के बाद 7 करोड़ रुपए का हर्ज़ाना मिला।
 

ऐसा कहा जाता है कि संजय दत्त और रिया तलाक से पहले से ही किसी और के साथ थे। संजय का रिश्ता मान्यता के साथ था और रिया का लीएंडर पेस के साथ। आखिरकार दोनों में तलाक हुआ और संजय को रिया को 7 करोड़ का हर्ज़ाना देना पड़ा।
 

आमिर और रीना की शादी 1986 में हुई थी और 2002 में दोनों अलग हो गए। ऐसा कहा जाता है कि रीना ने हर्जाने के रूप में लगभग 50 करोड़ रुपए मांगे थे।

 
जब ऋतिक और सुज़ैन के तलाक के बारे में पता चला तो सभी हैरान हो गए। सुज़ैन ने हर्ज़ाने के रूप में ऋतिक से 400 करोड़ रुपए मांगे थे। अभी तक तलाक की वजहों का पता नहीं लग पाया है।

यहां शादी करना तो बहुत आसान है, लेकिन तलाक लेने में लेने के देने पड़ जाते हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree