Home Bollywood These Beautiful Bollywood Actress Got Famous But Not Successful In The Industry

पॉपुलर होने के बावजूद फ्लॉप साबित हुईं 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस,खूबसूरती के मामले में सब एक से बढ़कर एक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 25 Sep 2018 11:24 AM IST
विज्ञापन
Bollywood
Bollywood
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में सफलता का सुंदरता से सीधा कनेक्शन होता है। खासकर महिला कलाकारों के लिए तो यह अहम फैक्टर माना जाता है। अगर चेहरे से नूर टपकता है तो एक्टिंग से समझौता कर लिया जाता है लेकिन सिर्फ एक्टिंग के भरोसे किसी हिरोइन का हिट हो जाना मुश्किल माना जाता है।

लेकिन बी टाउन में ऐसी कई अदाकाराएं हैं जिनके पास नूर भी है और एक्टिंग का हुनर भी। बावजूद इसके वो हिट हिरोइनों की लिस्ट में अपना नाम नहीं शामिल नहीं करा पाईं। आज आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, चेक करें लिस्ट।

इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्ट्रेस माही गिल की। माही बॉलीवुड की गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। उन्हें फिल्म 'देव डी' से बड़ी पहचान मिली थी। लेकिन खूबसूरत होने के बाद भी माही का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। हाल ही में संजय दत्त के साथ साहब बीवी और गैंगेस्टर पार्ट 3 में देखा गया था, लेकिन वहां भी वह कोई करिश्मा दिखाने में नाकाम रहीं।  

लिस्ट में दूसरा नाम आता है एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का। हुमा की खूबसूरती के बहुत से लोग दिवाने हैं। बता दें कि हुमा को बॉलीवुड में बड़ी पहचान अनुराग कश्यप की हिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी। इसके बाद हुमा को कई फिल्मों और म्यूजिक एलबम में देखा गया। लेकिन हुमा को एक स्टारडम वाला मुकाम अब तक हासिल नहीं हो पाया है। 

निमरत कौर की खूबसूरती आज भी बरकरार है। उन्हें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' में लीड रोल में देखा गया था। निमरत को बहुत ही कम फिल्मों में देखा गया है। लिहाजा वह भी फ्लॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की खूबसूरती बॉलीवुड में सबसे अलग मानी जाती हैं। शुरुआती दिनों में कुछ फिल्मों में हिट होने के बाद कल्कि का करियर कब डांवाडोल हो गया पता ही नहीं चला। क्लकि को फिल्म 'देव डी' और 'ये जवानी है दिवानी' में भी देखा गया था।

बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस नंदिता दास ने फिल्मों में बहुत ही सटीक रोल किए हैं।फिल्म 'फायर' में एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ उन्होंने समलैंगिक संबंधों पर फोकस डाला था। लेकिन नंदिता को गिनी चुनी फिल्मों में ही देखा गया। इसके बाद वह फिर फिल्मों में नजर नहीं आईं। वह अब फिल्म निर्देशन भी करती हैं।

लीसा रे एक इंडो-कनाडियन एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड में उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन कनाडियन फिल्म 'वॉटर' में उनके काम को बहुत सराहा गया था। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'कसूर' से एक्टर आफताब शिवदसानी के साथ कदम रखा था। लीसा ने कुछ तमिल फिल्में भी की हैं। उन्हें बॉलीवुड के भूतिया डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'विरप्पन' में भी देखा गया था। लेकिन लीसा को कभी स्टारडम हासिल ना हो सका।

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा। टिस्का बॉलीवुड में काफी लंबे समय से हैं लेकिन आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' से उन्हें नई पहचान मिली। फिल्म में उन्होंने चाइल्ड किरदार ईशान अवस्थी की मां का रोल प्ले किया था। टिस्का की डेब्यू फिल्म 'प्लेटफॉर्म' थी।

कोंकणा सेन एक बंगाली एक्ट्रेस हैं जो हिंदी फिल्मों में काबिले तारीफ एक्टिंग करती हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जिसमें 'वेक अप सिड' में वह रणबीर कपूर संग लीड रोल कर चुकी हैं। कोंकणा के चेहरे का रंग सांवला होने के बाद वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म पेज 3, ओमकारा में भी काम किया है। उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। फिल्म 'ओमकारा' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

आखिर में बात करेंगे सहाना गोस्वामी की। वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसके लिए वह अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई गईं और फिल्म थियेटर ज्वॉइन कर लिया। उनकी पहली बॉलीवु़ड डेब्यू फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' थी जिसमें उनके साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह थे। इसके बाद उन्हें फिल्म हनीमून ट्रेवल, रूबरू, रॉक ऑन में देखा गया लेकिन वह कभी बड़ी एक्ट्रेस नहीं बन पाईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree