Home Bollywood These Bollywood Actors Fixed In Bollywood On His Own Not Nepotism

भाई-भतीजावाद से इन स्टार्स का नहीं कोई लेना-देना, अपने दम पर बॉलीवुड में मचाई धूम!

Updated Fri, 25 Aug 2017 05:29 PM IST
विज्ञापन
these bollywood actors fixed in bollywood on his own not nepotism
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में ही नहीं किसी भी फील्ड में भाई-भतीजावाद, यहां तक कि जातिवाद और क्षेत्रवाद भी अघोषित रूप से चलता है। इन एक्टर्स के पापा, दादा अगर फिल्मों से ताल्लुक रखते रहे हों तो इन्हें अपनी लाइन क्लियर दिखती है। इनके लिए रास्ता आसान हो जाता है। किसी भी फील्ड में जुगाड़ की गाड़ी चलाने के लिए ज्यादातार लोग एक 'गॉडफादर' का होना जरूरी समझते हैं। लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने दम खम पर बॉलीवुड में झंडा गाड़ा। 

इन एक्टर्स को न किसी गॉडफादर की जरूरत हुई, न ही इनके पूर्वज फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे। बावजूद इसके ये 10 सितारे अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों में बस गए।

शाहरुख खान की झलक 1992 में फिल्मों में दिखी। इनकी पहली फिल्म 'दीवाना' थी। फिल्म 'डर' और 'बाजीगर' से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख पहले सर्कस में दिखते थे। शाहरुख ने कई फिल्मों में यादगार कैरेक्टर किए हैं। राज, राहुल से लेकर हैरी तक शाहरुख का दबदबा सारी फिल्मों में दिखा है। शाहरुख फिल्मों में आने से पहले कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय मार्शल आर्ट की दुनिया से जुड़े रहे हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्म देने वाले अक्षय की पहली फिल्म (1987) सौगंध थी। जिसमें अक्षय का कैमियो रोल था। 1991 में अक्षय की फिल्म खिलाड़ी आई जिससे उन्हे खास पहचान मिली।

नवाजुद्दीन सिर्फ अपनी एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड के सबसे बेस्ट एक्टर बन कर उभरे हैं। बोलने के अंदाज से लेकर हंसने तक, नवाजुद्दीन की अपनी एक अलग ही पहचान है। नवाजुद्दीन को भी बॉलीवुड मे कोई गॉडफादर नहीं मिला। 1999 में आई फिल्म सरफरोस में नवाजुद्दीन का कैमियो रोल था। इसके अलावा नवाजुद्दीन को सबसे ज्यादा पहचान फिल्म 'गैंग्स अॉफ वासेपुर' से मिली। 

राजकुमार राव की पहली फिल्म (2010) 'लव सेक्स और धोखा' थी। क्वीन, सिटी लाइट, अलीगढ़ जैसी फिल्मों से राजकुमार ने अपनी एक बेहतरीन एक्टर के रूप में पहचान बनाई है। हाल ही में आई फिल्म 'भाई होगा तेरा' और 'बरेली की बर्फी' से राजकुमार राव को खूब सुर्खियां मिलीं। 

रणदीप हुड्डा की पहली फिल्म 2001 में आई थी जिसका नाम था 'मॉनसून वेडिंग'। अपनी लिस्ट में रणदीप ने कई हिट फिल्में जोड़ी हैं। फिल्म 'हाईवे' 'किक' 'सरबजित' और 'सुल्तान' जैसी कई फिल्मों में साइड रोल करके रणदीप ने लीड रोल जैसा काम किया है। रणदीप हुड्डा हरियाणा के सोनीपत से हैं। 

बॉलीवुड से हॉलीवुड की ओर बढ़ चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। फिर मिस इंडिया बनने के बाद फिल्म में आने के सारे रास्ते खुल गए। प्रियंका चोपड़ा आज न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड का भी एक जाना माना नाम हो चुकी हैं। 

दीपिका पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। कई छोटे कॉमर्शियल में आते आते दीपिका बॉलीवुड का एक खूबसूरत चेहरा बनकर उभरी। दीपिका की लिस्ट में भी हॉलीवुड फिल्म आ चुकी है। बॉलीवुड में कई उतार चढ़ाव आने के बाद प्रियंका ने कई हिट फिल्में दीं। आज हर लड़की के लिए दीपिका एक आइकॉन की तरह हैं।

कंगना रनौत यानि बॉलीवुड की क्वीन। जो अपनी फिल्मों में हीरो, हीरोइन और विलेन हर एक रोल करती हुई नजर आती हैं। रिवॉल्वर रानी हो या तनु वेड्स मनु, कंगना ने अपनी मेहनत की बदौलत खूब नाम कमाया और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई।

राधिका आप्टे कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म मांझी में राधिका का एक सीधा किरदार दिखा। वहीं फिल्म पार्च्ड में राधिका ने अपने बोल्ड अंदाज से अच्छी अच्छी हीरोइनों के पत्ते काट दिए। हिंदी फिल्मों के अलावा राधिका कई तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

स्वरा भाष्कर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। फिल्म 'रांझणां' से लगाकर "अनारकली अॉफ आरा" तक, हर एक रोल में स्वरा ने एक यादगार कैरेक्टर जिया है।


ऐसी और मजेदार खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज.. 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree