Home Bollywood These Bollywood Actress Complete Their Engineering Before Debut In Films

इंजीनियरिंग करने के बाद फिल्मों में हिट हुई ये एक्ट्रेस, चेक कर लें लिस्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 11 Aug 2018 04:41 PM IST
विज्ञापन
engineer Heroines
engineer Heroines
विज्ञापन

विस्तार

लड़कियों के मामले में ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन जरा सा जटिल है। बड़ी मुश्किल से दोनों क्वालिटी वाली लड़कियां मिलती हैं। लेकिन जहां मिलती हैं वहां उनका बोलबाला भी खूब होता है। अपनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे लोगों की संख्या कम है। जो एक्ट्रेस टॉप लिस्ट में पहुंची हैं उनमें से ज्यादातर ने पढ़ाई को ज्यादा गंभीरता से लिया और जिन्होंने पढ़ाई लिखाई में दिल लगाया तो उनका मन फिल्मों में नहीं लगता है। आज आपको उन हिरोइंस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कायदे से पढ़ाई लिखाई की है। और अब फिल्मों में भी झंडे गाड़ रही हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेसज की लिस्ट ये रही।  

फिल्मों में कदम रखने से पहले तापसी ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग भी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद तापसी नौकरी की तैयारी कर ही रही थी कि उनकी नौकरी लग गई। 

हिरोपंती से अपने करियर की शुरुआत करने वाली किर्ति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। किर्ती ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलेजी, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विषय से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। 

'कहो न प्यार है' गर्ल ने भी फिल्मों में आने से पहले काफी पढ़ाई लिखाई की है। अमीषा पटेल 'कहो न प्यार है' और 'गदर' फेम ऐक्ट्रेस अमीषा ने पहले तो बायो जेनेटिक इंजिनियरिंग के लिए दाखिला लिया लेकिन बाद में उन्होंने इकॉनमिक्स के लिए अप्लाई कर दिया। अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित टफ्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने यह पढ़ाई की। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree