Home Bollywood These Celebrity Reject Film Offer Due To Lesser Pay Films Become Hit

कम फी के कारण इन ऐक्टर्स ने छोड़ दीं फिल्में, रिलीज होते ही साबित हुई बड़ी हिट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 25 Apr 2018 02:59 PM IST
विज्ञापन
Bollywood Sad
Bollywood Sad
विज्ञापन

विस्तार

जब कोई कहानीकार किसी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करता है तो उसके जहन में किरदार पर एक चेहरा चस्पा हो जाता है। कहानी पूरी करने के बाद वो उन चस्पा हुए कलाकारों के चक्कर लगाने शुरू कर देता है। कभी डेट, कभी फीस तो कभी मनपसंद लोकेशन, हीरो या हीरोइनों की वजह से कलाकार फिल्म को इग्नोर कर देते हैं। बाद में फिल्म जब हिट हो जाती है तो कलाकार हाथ मलते रह जाते हैं। आज ऐसे ही कलाकारों की बात कर रहे हैं जिन्होंने हिट फिल्मों के प्रोजेक्ट्स को फीस की वजह से ज्वाइन नहीं किया और बाद में नई स्टारकास्ट के साथ फिल्म हिट हो जाती है। 

कम ही लोगों को पता होगा कि पद्मावत में महारवल रत्न सिंह के रोल के लिए शाहरुख खान को ऑफर किया गया था। शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। इसके बाद भंसाली ने इस रोल के लिए शाहिद से संपर्क किया। और इसी के साथ शाहिद के खाते में बॉलीवुड की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल बट सुपरहिट फिल्म आ गई।  वैसे महारावल के रोल में शाहरुख में जंचते।

करीना कपूर ने फिल्म कल हो न हो में उस किरदार को नकार दिया था जिसे प्रीति जिंटा ने किया था। फिल्म हिट रही थी। इस फिल्म में करीना ने करण जौहर से शाहरुख के बराबर फीस की मांग की थी। 

सुपर से ऊपर हिट रही फिल्म बाहुबली के शिवगामी रोल के लिए पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था लेकिन फीस पर बात बनी नहीं, बाद में यह रोल राम्या कृष्णन को मिल गया था। अगर श्रीदेवी इस किरदार को निभाती तो उनकी मौत से पहले एक बेशकीमती हीरा जुड़ जाता। 

नवाजुद्दीन ने इस फिल्म में काम करने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में यह रोल अक्षय कुमार ने किया था और फिल्म हिट भी रही थी। 

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही किक में सलमान के अगेंस्ट रोल के लिए सोनाक्षी को ऑफर किया गया था। सोनाक्षी की फीस पर बात बनी, बाद में जैकलीन ने यह रोल किया था। फिल्म हिट रही। ऐसा भी सुनने में आता है कि इस रोल के लिए दीपिका से भी बात की गई थी।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree