Home Bollywood Top 10 Bollywood Donars Who Helps Poor And Needy

बॉलीवुड के ये 10 कलाकार हैं बड़े दिल वाले, जमकर करते हैं चैरिटी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 19 Apr 2018 12:47 PM IST
विज्ञापन
Top Donors Bollywood
Top Donors Bollywood
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड की चकाचौंध और उसकी कमाई की चर्चा तो हर वक्त होती रहती है, एक्टर और एक्ट्रेस करोड़ों कमाते हैं और इसका बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में अदा भी करते हैं। इसके अलावा कुछ कलाकार दान पुण्य के काम में भी रुचि रखते हैं। कुछ दान कम करते हैं और ढिंढोरा ज्यादा पीटते हैं और कुछ लोग ढिंढोरा नहीं पीटते हैं सिर्फ दान ही करते हैं। खुद की चैरिटी का बखान करने वाले कलाकारों को तो आप जानते ही होंगे, यहां उन कलाकारों के बारे में जाने, जो चुप-चाप बिना किसी हो हंगामे के दिल खोल कर दान करते हैं। चेक करें लिस्ट, आपका फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस इस लिस्ट में हैं या नहीं। 

बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुकात रखने वाले विवेक के खाते में फिल्में तो कम हैं लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम शामिल होना बताता है कि पर्दे पर भले ही उन्हें कम मौका मिला हो लेकिन अपनी दुनिया में वो सुपर स्टार हैं। विवेक ओबराय ने नक्सल हमले में शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों को फ्लैट दिए थे। इसके अलावा विवेक, एसिड अटैक में घायल हुई लड़कियों के मदद करते हैं। 

फिल्मों में भले ही राहुल बोस कभी कभार दिखाई देते हों, लेकिन मदद करने की बारी आती है तो राहुल हर जगह दिख जाते हैं। लाइम लाइट से दूर रहने वाले राहुल , अंडमान और निकोबार में लोगों के लिए काफी काम करते हैं। ये वहां शिक्षा के उत्थान और भेदभाव के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर भी काम कर चुके हैं। 

डर्टी पिक्चर, बेगम जान जैसी सब्जेक्टिव मूवी करने वाली विद्या बालन स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड अंबेस्डर हैं, इसके लिए वह एक भी पैसा नहीं लेती है। इस विज्ञापन के अलावा विद्या ग्रामीण तबकों में वाटर एंड सैनिटेशन प्रोग्राम के तहत भी काफी काम करती हैं। 

बिग बी का दिल भी लोगों की मदद करने के मामले में, उन्हीं की तरह बड़ा है। जनहित की कई बड़ी योजनाओं में अमिताभ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। पल्स पोलियो अभियान में वह यूनेस्को का चेहरा रहे हैं। इसके अलावा बिग बी ने एक वेबसाइट तैयार की थी, जिसमें वह सेलिब्रेटीज के कपड़ों की नीलामी करवाते थे और उससे मिली राशि जरूरतंदों को दान की जाती थी। 
जिनके ठुमकों से पूरा यूपी बिहार घायल हो गया था, जिन्हें बॉलीवुड में अजंता की मूरत कहते हैं और जो आजकल लोगों को योगा सीखा रही हैं, वो अपने कई सारे बिजनेस के अलावा दिल खोलकर चैरिटी करने के लिए भी जानी जाती हैं। शिल्पा ने इंटरनेशनल रियलटी शो बिग ब्रदर में जीती हुई राशि को, भारत के एड्स पीड़ितो के इलाज के लिए दान कर दी थी। इसके अलावा भी वह कई संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं।  

सीधे-साधे भोले भाले और रात में जल्दी सोने वाले अक्षय भी चैरिटी के मामले में किसी से कम नहीं है। अक्षय कुमार हर साल सलमान की बिंग ह्यूमन को करोड़ों रुपये दान करते हैं। एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि सलमान इन पैसों को जरूरत मंदों तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा अक्षय ने भारत सरकार के साथ मिलकर भारत के वीर नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है, जहां लोग सीधे शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद कर सकते हैं। 

भले ही प्रियंका चोपड़ा पर बॉलीवुड तमाम बातें कर ले, उन्हें भारत से दूर बता दे लेकिन चैरिटी के नाम पर प्रियंका देश के लोगों की सेवा कर रही हैं। अक्षय की तरह वह भी सलमान को हर साल करोड़ों रुपये दान देती हैं। इसके अलावा प्रियंका यूनीसेफ की गुड विल अंबेस्डर भी हैं। 

चैरिटी के मामले में तीसरे पायदान पर आती हैं एश्वर्य राय बच्चन, उनकी जिन शर्बती आंखों पर पूरा देश दिवाना हो गया है, उन्होंने अपनी आंखें दान कर दी हैं। इसके अलावा वह गरीब बच्चों की खतरनाक बीमारियों के लिए करोड़ों रुपये दान देती हैं। 

बॉलीवुड के रईस खान चैरिटी के मामले में भी अव्वल है, वो मेक ऑफ विश नाम की संस्था को सबसे ज्यादा डोनेशन देने वाले शख्स हैं जोकि भयानक बीमारियों के इलाज के लिए पैसा देती है। शाहरूख को यूनेस्को द्वारा सबसे ज्यादा चैरिटी के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। उनका कहना है कि दान करो लेकिन उसका ढिंढोरा न पीटो। शायद इसलिए दानवीरों में उनकी चर्चा कम ही होती है। 

बात चाहे बॉलीवुड के बिगड़ैलों की हो या फिर लोगों की मदद करने की, सलमान के जिक्र के बिना बात पूरी हो ही नहीं सकती। सलमान की संस्था, गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली देश की टॉप ऑर्गेनाइजेशंस में से एक है। सलमान और उनके दोस्त मिलकर हर साल कई सौ करोड़ रुपये दान कर देते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree