Home Bollywood Top 10 Most Bold And Dangerous Eyes Actor In Bollywood

एक्टिंग वाली ही आंखें लेकर पैदा हुए ये कलाकार, आप क्या कहते हैं?

Updated Thu, 03 Aug 2017 04:55 PM IST
विज्ञापन
top 10 most bold and dangerous eyes actor in bollywood
विज्ञापन

विस्तार

एक्टिंग के लिए एक परफेक्ट फिजिक और 6 पैक एब्स की जरूरत नहीं होती है। भारतीय सिनेमा के कुछ सितारे ऐसे भी रहे और हैं, जिनके अभिनय का आधा श्रेय उनकी आंखों को जाता है। या यूं कहें कि ये कलाकार पैदा ही एक्टिंग वाली आंखें लेकर हुए।

ये एक्टर खामोश भी हो जाएं तो भी इनकी आंखें एक्टिंग कर देती हैं।

यहां फिरकी टीम ने ऐसे ही 10 कलाकारों की फेहरिस्त तैयार की है, आप चाहें तो हमारे कमेंट्स बॉक्स के जरिए और अपनी पसंद के कलाकारों के नाम साझा कर सकते हैं।


अजय देवगन की एक्टिंग आपने फिल्म 'दृश्यम' और 'शिवाय' में देखी ही होगी। ये एक्टर एक्टिंग से कम आपनी आंखों से ही ज्यादा बोलता है। फिल्म 'दिलवाले' के लिए अजय देवगन को काफी तारीफ मिली।

शम्मी कपूर का जिक्र जब भी किया जाता है, फिल्म जंगली का गाना 'या हू' हर किसी की जुबान पर आ ही जाता है। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि डांसिंग में भी शमी कपूर साहब ने एक अलग ही मिसाल कायम की है। 

रितिक रोशन की आंखों के दीवाने कई लोग हैं। फिल्म 'कहो न प्यार है' से ही रितिक ने अपनी एक्टिंग से लोगों को लुभाया है। बादामी आंखों वाला ये हीरो डांस के लिए भी फेमस है।

संजय दत्त हीरो से ज्यादा विलेन के रूप में फिट दिखते हैं। मुन्ना भाई का रोल प्ले कर संजय दत्त ने मुन्ना भाई को फेमस ही कर डाला। एक्टिंग का जायका इन्हें अपने पिता सुनील दत्त से ही मिला। सुनील दत्त ने भी बॉलीवुड को 'मदर इंडिया' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन को जवानी के दिनों में एंग्री यंग मैन बनाने में उनकी आंखों का बड़ा रोल था। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के बारे में बताने कि जरूरत नहीं। एक्टिंग के मामले में अमिताभ आज कल के कई एक्टर्स को भी पछाड़ देंगे। अमिताभ ने बॉलीवुड में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। जिनकी जितनी तारीफ करो कम है। 

मिस्टर 'मोगैंबो' बॉलीवुड को एक यादगार विलेन के साथ साथ कभी न मिटने वाली आवाज भी दे गए। इनकी आंखों में ही एक्टिंग की सारी खूबियां झलकती थीं। 
इरफान खान की आंखें उभरी हुई हैं जिनमें एक्टिंग की पूरी दुनिया ही बसी हुई है। इरफान किसी भी कैरेक्टर में घुस कर आधे से ज्यादा एक्टिंग आंखों से ही कर डालते हैं। एक साधारण सी बात को स्पेशल बनाने के लिए इरफान की आवाज और आंखें की काफी हैं। 
फिल्मो में विलेन के किरदार को थोड़ा और उभारने के लिए गुलशन ग्रोवर का नाम जरूर आता है। बॉलीवुड के 'बैडमेन' ने राम लखन, इंसाफ कौन करेगा, अवतार, क्रिमनल जैसी हिट फिल्में दी हैं। फिल्मों में इनकी आंखों ने खूब कहर ढाया। 

प्राण... बस नाम ही काफी है। एक्टिंग का ऐसा हुनर कि आज भी इनकी भरपाई नहीं हो सकती। प्राण साहब एक बार घूर कर देख दें तो दर्शकों तक की सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती थी। फिल्म 'उपकार' के अपाहिज 'मंगल चाचा' का किरदार या 'जंजीर' में 'शेरखान' का पठान किरदार आज भी भारतीय फिल्म प्रशंसकों के जेहन में है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree