Home Bollywood Top Bollywood Actresses Who Get Their Movies Hit On Their Own

फ़िल्म के हिट होने के लिए सिर्फ़ ये अदाकाराएं ही काफ़ी हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 08 Mar 2017 11:33 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बॉलीवुड इस बात के लिए बदनाम है कि यहां महिलाओं को लेकर कुछ ख़ास नहीं होता। बॉलीवुड की ज़्यादातर फ़िल्में बस बड़े हीरो के दम पर चलती हैं जिसमें अदाकारएं सिर्फ़ सज-संवर कर गाने और नाचने के लिए होती हैं। कुलमिलाकर उन्हें एक शोपीस की तरह इस्तेमाल किया जाता है। 

ऐसा माना जाता है कि हिंदी फ़िल्में हिरोइनों के दम पर नहीं चल सकतीं। लेकिन बॉलीवुड की नई अदाकारों ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। आज हमारे सामने हिरोइनों की एक पूरी लिस्ट मौजूद है जिन्होंने फ़िल्में केवल अपने दम पर चलाई हैं।
 

फ़िल्म मैरी कॉम भारत की एक बेहद सशक्त और गोल्ड मैडल विजेता बॉक्सर मैरी कॉम पर आधारित फ़िल्म है। इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। प्रियंका चोपड़ा के साथ इसमें कोई बहुत बड़ा नाम नहीं था लेकिन इसके बावजूद लोगों ने इसे काफ़ी पसंद किया। और तो और प्रियंका हॉलीवुड में भी किसी भी एक्टर से अधिक नाम कमा चुकी हैं।
 

फ़िल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दोनों काफ़ी हिट रहीं। इस फ़िल्म की दूसरी कड़ी में तो कंगना ने अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा बिखेरा कि उसे आज भी याद किया जाता है और आगे भी याद किया जाएगा। कंगना अपने स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। उनका नाम हाल ही में कई कंट्रोवर्सीज़ में आया लेकिन वो मीडिया के सामने डट कर खड़ी रहीं। इसके साथ ही क्वीन फ़िल्म के बाद से तो जैसे कंगना फ़िल्मों की रानी ही कही जाने लगीं.

 

हम लोग अक्सर ही ऐसे लोगों की बात करते रहते हैं जो दूसरों को बचाने और देश की रक्षा करने में शहीद हो गए। इनमें महिलाओं के नाम ज़्यादा सुनने को नहीं मिलते। अगर नीरजा फ़िल्म न बनती तो शायद लोग नीरजा भनोत को जान ही नहीं पाते। सोनम कपूर ने इस फ़िल्म में बहुत अच्छा काम किया और इस फ़िल्म को भी लोगों ने काफ़ी पसंद किया।
 

अनुष्का शर्मा एक बेहद चुलबुली लड़की हैं। टीवी शोज़ में वो बिंदास अंदाज़ में नज़र आती हैं। एन एच 10 को लोगों ने बहुत पसंद किया और ये एक हिट फ़िल्म भी साबित हुई। इस फ़िल्म में अनुष्का के अलावा कोई ख़ास बड़ा नाम नहीं था लेकिन उन्होंने केवल अपने अभिनय के दम पर इसे बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
 

विद्या बालन बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। उन्हें अपने अभिनय के लिए पहचाना जाता है। कहानी फ़िल्म एक नए कॉन्सेप्ट के साथ आई थी। काफ़ी दिनों से बॉलीवुड को कोई अच्छी सस्पेंस और थ्रिलर मूवी नहीं मिली थी। ऐसे में फ़िल्म की कहानी और विद्या की एक्टिंग ने इसमें चार चांद लगा दिए। कहानी को बहुत पसंद किया गया। और इस फ़िल्म में भी कोई बड़ा हीरो नहीं था। विद्या ने केवल अपने दम पर अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree