अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में अक्षय मजेदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। जॉली के डायलॉग्स भी मजेदार हैं। इस फिल्म में मजाक के पीछे रोचक ड्रामा भी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ, अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी हैं। पहली फिल्म से इस बार भी सौरभ शुक्ला अपने शानदार करैक्टर हैं।
ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट में चल रही बहस से होती है। फिल्म में हुमा कुरैशी और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं। इससे पहले अक्षय ने जॉली एलएलबी 2 का दूसरा आधिकारिक पोस्टर शेयर किया था।
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी और बोमन ईरानी थे। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ...अब देखना ये होगा की जॉली अपना सबसे बड़ा केस कैसे लड़ता है....