Home Bollywood Tv Actor Sourav Gurjar Shone In Wwe

टीवी सीरियल से WWE तक पहुंचा चंबल का ये लड़का, बॉडी देखकर डर जाते हैं अच्छे-अच्छे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 21 Feb 2018 01:16 PM IST
विज्ञापन
सौरव
सौरव
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड की चकाचौंध वाली मायानगरी यानि मुंबई से दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटिंग रिंग यानि WWE तक का सफर, सुनने में बेशक कुछ अजीब लग रहा हो, लेकिन बॉलीवुड के एक सितारे ने यह सफलता से तय कर लिया है। मुंबई में कई टीवी सीरियलों में आ चुके सौरव गुर्जर जल्द WWE में चमकने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए जमकर मेहनत में जुटे हैं।

मुंबई से WWE तक का सफर सौरव के लिए काफी मुश्किलों और संघर्ष भरा रहा है। चंबल के एक छोटे से गांव डाबरा से पहले मुंबई और फिर यहां से अमेरिका पहुंचे सौरव अपनी मजबूत कद काठी से हर किसी को आकर्षित करते हैं। 

कुछ दिन पहले दिए गए इंटरव्यू में सौरव ने बताया कि उनका बचपन काफी तंगहाली में बीता था। उनके पिता एक साधारण किसान हैं और एक समय उनकी इतनी भी हैसियत नहीं थी कि वह अपने घर में टीवी खरीद सकें। हालांकि इन सब मुश्किलों से सौरव का सपना देखने का नजरिया कम नहीं हुआ। 
छह फुट आठ इंच लंबे सौरव ने शुरुआत की किक बॉक्सिंग जैसे खेल से, जिसमें वह चार बार नेशनल चैंपियन रहे। लंबी चौड़ी कद काठी वाले सौरव जल्द ही मायानगरी की नजर में भी आ गए और उन्हें महाभारत टीवी सीरियल में भीम का रोल मिल गया।

लेकिन ये उनका वो सपना नहीं था जो उन्होंने छोटे से गांव में बैठकर देखा था। वो सपना था WWE में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों के खिलाफ लड़ने का। इसी सपने को पूरा करने के लिए सौरव अपने शरीर पर खूब मेहनत करते रहे।

मेहनत का फल उन्हें जल्द ही मिल गया जब WWE के एक टैलेंट प्रोग्राम में उन्हें चुन लिया गया। उन्होंने दुनिया के सबसे आकर्षक रिंग के लिए एक कांट्रेक्ट भी साइन किया, जहां वह WWE के प्रोफेशनल कोच से अब इस खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। वहीं फिल्मी दुनिया में भी उनका सफर जारी है, जल्द ही वह एक फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree