Home Bollywood Unknown Story Of Rekha

फिर रहस्यमयी रूप में आईं रेखा, हटा दिया माथे का सिंदूर, जानिए उनके जीवन से जुड़े खास किस्से?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 07 Feb 2018 04:42 PM IST
विज्ञापन
Unknown story of rekha
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड की चार्मिंग ब्यूटी रेखा एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार सुर्खियां बना है उनके माथे का सिंदूर, जो काफी दिन बाद अचानक उनके माथे से गायब है। जाहिर सी बात है जब अचानक रेखा के मा‌थे पर सिंदूर आया था तो तब भी खूब चर्चाएं हुई थीं और जब अचानक यह गायब हो गया है तब भी चर्चाएं जोरों पर हैं।

हर कोई सवाल कर रहा है कि अचानक रेखा के माथे से सिंदूर गायब क्यों हो गया। असल में रेखा की पूरी जिंदगी ही उस रहस्य की तरह है जिस की गुत्थियां आज तक कोई नहीं खोल पाया, रेखा ने किससे प्रेम किया और किससे शादी? लोग आज तक इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने में उलझे हैं।

ऐसे में रेखा के माथे से गायब हुआ सिंदूर हर किसी के लिए कौतूहल का विषय है, क्योंकि अभी तक लोग यह भी नहीं जान पाए ‌थे कि आखिर रेखा यह श्रृंगार करती भी हैं तो किसके लिए कि इससे पहले ही उन्होंने सिंदूर और बिंदी को अपने चेहरे से जुदा कर लिया।

खैर, ये रेखा के जीवन का पहला किस्सा नहीं है जो लोगों को अचंभित कर रहा है इससे पहले भी वह कई बार अपने चाहने वालों को इसी तरह झटके देती रही हैं, आइए हम आपको रूबरू कराते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों से।

रेखा के जीवन का जुड़ा सबसे मशहूर किस्सा है उस 5 मिनट के 'किस' से, जिससे वह अचानक चर्चाओं में आ गई थीं। इस किस के चर्च देश ही नहीं विदेशी पत्रिकाओं में भी हुए थे। यह फिल्म थी अंजाना सफर जिसमें 15 साल की रेखा हीरोइन के रोल में ‌थी और उनके हीरो थे विश्वजीत।

इसी फिल्म के एक सीन में विश्वजीत को रेखा को किस करना था, डायरेक्टर के ओके बोलते ही विश्वजीत ने रेखा को बाहों में जकड़ा और उनके होठों पर अपने होठ रखकर चूमना शुरू कर दिया। इस सीन में विश्वजीत ऐसे खोए कि उन्होंने खुद को रेखा से अलग ही नहीं किया, इधर डायरेक्टर भी जैसे 'कट' बोलना भूल गए और उधर सेट पर मौजूद बाकी सदस्य सीटी मारने में मशगूल थे। नतीजतन पांच मिनट तक यह वाक्या चलता रहा। इस सीन के बाद रेखा कुछ नहीं बोलीं लेकिन आंसुओं से भरी उनकी आंखों ने सबकुछ कह दिया।

हालांकि मामला तब सुर्खियों में आया जब इस सीन के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी। डायरेक्टर के इसके विरोध में कोर्ट पहुंचे और बाद में कई सालों बाद इस फिल्म को दो शिकारी नाम से रिलीज किया गया। वहीं यह किस्सा विदेशी अखबारों में भी सुर्खियां बना और लाइफ मैगजीन ने इस पर इंडियाज किसिंग क्राइसिस नाम से कवर स्टोरी की।

कहा जाता है कि रेखा के जीवन का सबसे बड़ा दर्द उनकी हमेशा अधूरी रह गई मोहब्बत है, जो उन्हें कभी नहीं मिल पाई। फिल्मी कॅरियर के दौरान उनका नाम तमाम अभिनेताओं के साथ जोड़ गया, जिसमें विनोद मेहरा, विनोद खन्ना, जितेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा और संजय दत्त प्रमुख रहे।

लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां जिस रिश्ते ने बटोरी वो नाम था अमिताभ बच्चन और रेखा का। कहा जाता है कि रेखा अमिताभ को इस कदर टूट कर प्यार करती थी कि कभी उन्हें खुद से जुदा नहीं कर पाई। हालांकि अमिताभ के परिजनों के कारण यह रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका लेकिन मोहब्बत खत्म नहीं हुई।

कहा जाता है रेखा ने पहले विनोद मेहरा और बाद में दिल्‍ली के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल से शादी की। मुकेश ने एक साल बाद ही रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ‌थी।

हालांकि जिंदगी के तमाम झंझावातों में जूझते हुए भी रेखा की मोहब्बत अमिताभ के लिए कभी कम नहीं हुई। कई मौकों पर उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बेचैन होते देखा गया।
 
बॉलीवुड में रेखा के यौवन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कोई वरदान है जो उन्हें उम्रदराज होने ही नहीं देता। साधारण मेकअप में भी रेखा 60 की उम्र पार करने के बाद भी जवां दिलों पर बिजलियां गिराने का माद्दा रखती हैं। हालांकि उनके मेकअप में सबसे ज्यादा चर्चा उनके सिंदूर और माथे की बिंदी की होती है।

सबसे पहले उनका सिंदूर चर्चाओं में आया था ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में। जिसमें वह माथे में सिंदूर लगाकर पहुंची थी, उस समय तक उन्होंने शादी भी नहीं की थी। हालांकि बाद में रेखा ने सफाई दी थी कि वह सीधे एक फिल्म के सेट से यहां आ गई हैं और जल्दी में मेकअप भी नहीं हटा सकी।

कुछ सालों बाद उनके माथे से वो सिंदूर गायब हो गया। लेकिन एक साल पहले रेखा एक अवार्ड फंक्‍शन में पहुंची तो वह पूरी तरह सजी धजी थीं और माथे पर सिंदूर और बिंदी लगी थी।

इसके बाद फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि कहीं रेखा ने एक बार फिर शादी तो नहीं कर ली, लेकिन इससे पहले की ये राज बेपर्दा हो पाता वो ‌सिंदूर एक बार फिर उनके माथे से गायब हो गया और लोगों के लिए छोड़ गया हजारों सवाल, जिनके जवाब शायद ही कभी मिल पाएं। क्योंकि रेखा तो कभी अपने बारे में कुछ बोलती नहीं और दूसरा कोई शायद ही कभी आज तक कुछ जान पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree