Home Bollywood Viral And Trending Bollywood Actresses Who Started Their Career With Kingfisher S Calender

बॉलीवुड की वो दिग्गज हीरोइनें जिन्होंने माल्या के कैलेंडर से शुरू किया करियर

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 20 Apr 2017 04:00 PM IST
विज्ञापन
bollywood
bollywood - फोटो : befunky
विज्ञापन

विस्तार

भले ही विजय माल्या भारत से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर भाग गए हों और सभी लोग उन पर बहुत गुस्सा हों लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड से उनके संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं। उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों के रिश्ते हमेशा बेहतर होते हैं, क्योंकि ये बड़े बिजनेसमैन फिल्मों में अपना ढेर सारा पैसा लगाते हैं। ये बात सिर्फ विजय माल्या के साथ ही नहीं बल्कि लगभग सभी बड़े बिजनेसमैन के साथ है।

आपने किंगफिशर कैलेंडर के बारे में जरूर सुना होगा। फैशन इंडस्ट्री में ये एक हॉट टॉपिक है और इसका बहुत महत्त्व है। जो हीरोइन इससे जुड़ जाती है वो बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन जाती है। अतुल कसबेकर वो फोटोग्राफर हैं जो शुरू से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। इस एनुअल किंगफिशर कैलेंडर के पीछे इनका और विजय माल्या का ही आइडिया था।

आपको बता दें कि बहुत सी बॉलीवुड अदाकाराओं ने अपने करियर के शुरुआती दौर में इस फोटोशूट में हिस्सा लिया। जो हीरोइनें पहले मॉडल रही थीं, उन्होंने इस बिकिनी  कैलेंडर में फोटोशूट करवाया था। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ हीरोइनों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत इस कैलेंडर से की।

हम सब की चहेती दीपिका पादुकोण का माल्या परिवार के साथ एक समय बहुत करीबी रिश्ता था। लोग कहते थे कि सिद्धार्थ माल्या और दीपिका रिलेशनशिप में हैं। लेकिन जल्द ही ये दोनों अलग हो गए। इससे पहले इन्हें आईपीएल मैच और दूसरे कई समारोहों में एक साथ देखा जाता था। दीपिका ने 2006 में इस कैलेंडर में फोटोशूट करवाया और 2007 में ही उनको बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिल गया।

नर्गिस फाखरी ने रॉकस्टार और और मद्रास कैफे जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं और साथ ही अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है। नर्गिस फाखरी का एक वीडियो भी सामने आया था जब वो महज 24 साल की थीं और अमेरिका सुपर मॉडल शो में ऑडिशन देने गई थीं। नर्गिस फाखरी ने भी बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले 2009 में ये फोटोशूट करवाया था।

आपको बता दें कि इस कैलेंडर के मशहूर होने के बाद इसमें फीचर करने के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाती थी जिसमें चुनी गई मॉडल्स को इस कैलेंडर का हिस्सा बनने का मौका मिलता था। लीजा हेडन को हमने क्वीन और शौकीन जैसी फिल्मों में बहुत अच्छी अदाकारी करते हुए देखा है। वो एक मशहूर मॉडल थीं। लीजा हेडेन 2011 में इसमें दिखाई दीं।
 

कैटरीना कैफ काफी समय से बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश कर रही थीं। कैटरीना की पहली फिल्म बूम की अब भी चर्चा होती है। इसमें उन्होंने एक बेहद बोल्ड किरदार निभाया था और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था। इस फिल्म के बाद ही उन्होंने इस कैलेंडर में फोटोशूट करवाया।

ईशा गुप्ता मिस इंडिया की सेकंड रनरअप रही थीं। उन्होंने मर्डर फिल्म में काम किया है। इसके बाद ही इन्हें 2009 में किंगफिशर कैलेंडर में फोटोशूट का मौका मिल गया था।

इन हीरोइनों के नाम सुनकर आपको ये लगा होगा कि जिस अदाकारा ने भी इस कैलेंडर में फोटोशूट करवाया है उनकी किस्मत चमक गई। ये सभी बेहद मशहूर हो गईं। इसमें इनकी कड़ी मेहनत और अदाकारी का बड़ा हाथ है। लेकिन किंगफिशर कैलेंडर इनके लिए एक लकी चार्म साबित हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree