Home Bollywood Viral And Trending Indian Market Has New Bahubali Themed Saaree

दिल ही नहीं साड़ियों पर भी छा गई है बाहुबली की दीवानगी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 03 May 2017 04:10 PM IST
विज्ञापन
bahubali saree
bahubali saree - फोटो : scoopwhoop
विज्ञापन

विस्तार

बाहुबली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दक्षिण भारत में फिल्म स्टार्स और नेताओं तक को लेकर लोग इतने अधिक उत्साहित होते हैं कि उनके लिए जान देने तक के लिए तैयार हो जाते हैं। यही वजह है कि बाहुबली देखने के लिए लोग कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगने के लिए भी तैयार थे। दक्षिण भारत में फिल्मी सितारों को भगवान की तरह पूजा जाता है।

रजनीकांत की तस्वीर पर दूध चढ़ाना बहुत आम है। यही नहीं, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु पर भी कई लोगों ने अपनी जान देने की कोशिश की थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है जैसे लोगों की दीवानगी रजनीकांत से खिसककर अब बाहुबली पर आ चुकी है। यही वजह है कि लोग बाहुबली को अपने जीवन में पूरी तरह से उतार लेना चाहते हैं। बाजार ने भी इसमें लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की है। इसलिए आपके लिए मार्केट में आई है नई बाहुबली साड़ी। 
 

 

अगले साल के कॉमिक कॉन फेस्टिवल में जाने के लिए अब आपको अपने लिए कोई खास कॉस्ट्यूम तैयार करवाने की जरूरत नहीं है। बस आपको ऑनलाइन मार्केट से अपने लिए एक साड़ी ऑर्डर कर देनी है। लड़कों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हो सकता है जल्द ही उनकी यह इच्छा भी पूरी हो जाए और उनके लिए बाहुबली फिल्म के प्रिंट का सूट आ जाए। अब जब महिलाओं के लिए साड़ी बनी है तो पुरुषों के लिए भी कुछ न कुछ जरूर आएगा।
 


हो सकता है वेडिंग कलेक्शन में भी अब बाहुबली फिल्म से प्रेरित कपड़े जुड़ जाएं। बस यह न हो कि लोग खुद को अमरेंद्र बाहुबली समझ कर आपस में लड़ाई करना शुरू कर दें। आखिर वो किरदार इतना प्रभावी है कि लोगों पर हावी होने के लिए काफी है। 
 

इन साड़ियों में अमरेंद्र बाहुबली और उनकी पत्नी देवसेना की तस्वीर हैं और साथ ही लड़ाई के सीन का भी ऑप्शन है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। भले ही आप अब तक बाहुबली 2 न देख पाए हों लेकिन यह साड़ी तो खरीद ही सकते हैं। 

जो भी हो थालाईवा को अब स्तरक हो जाना चाहिए। ऐसा लग रहा है जैसे उनके फैंस अब दूसरी तरफ मुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी रजनीकांत के मीम और जोक की जगह कटप्पा और बाहुबली ने ले ली है। ये पब्लिक है और बहुत जल्द ही सब कुछ भूल भी जाती है। अब देखना होगा कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म रोबोट, क्या बाहुबली का सामना कर पाती है? क्या वो दर्शकों को बाहुबली से अपनी तरफ खींच पाती है? तब तक तो लोग बाहुबली के पीछे ही पड़े रहेंगे और बाजार भी इसे खूब भुनाएगा। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree