Home Bollywood What Happen When Interior Designer Reached Veteran Singer Kishore Kumar S Residence

दीवारों पर जिंदा कौए और पंखों पर बंदर... क्यों चाहते थे किशोर दा? पढ़ें दिलचस्प किस्सा!

Updated Fri, 04 Aug 2017 04:44 PM IST
विज्ञापन
किशोर कुमार
किशोर कुमार - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार

किशोर कुमार आज होते तो क्या कर रहे होते। तमाम गायकों में किशोर कुमार ही ऐसे गायक हैं जिनकी छवि चुलबुले, नटखट गायक की रही है।

यू डली यो हू...यू डली यो हू... से लेकर गाना गाने से पहले गले की खराश मिटाने तक हर अदा चुलबुली, इतनी नटखट कि उदास से उदास बंदे को हंसने पर मजबूर कर दें।

किशोर कभी भी स्थिर नहीं रहते थे। उनके दिमाग में कुछ न कुछ फितूर चलता ही रहता था। एक बार उनके घर एक सूटेड बूटेड थ्री पीस सूट में इंटीरियर डेकोरेटर आया।
 
डेकोरेटर ने गर्मी के दिनों में वुलेन सूट पहन रखा था। वह किशोर कुमार को उनका कमरा सजाने की जानकारी दे रहा था।

उसने किशोर कुमार सारी जानकारी अमेरिकन एक्सेंट में अंग्रेजी में देनी शुरू की। आधा घंटे तक वह जानकारी देता रहा। किशोर दा का दिमाग घूम गया.... अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी दिलचस्प स्टोरी..
किशोर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ड्राइंग रूम में कई फीट गहरा पानी हो, तैरते बड़े बड़े सोफे की जगह उसमें छोटी छोटी तैरती नाव हों।

उन्होंने डिजाइनर से आगे कहा कि सेंट्रल टेबल की जगह नाव को पकड़ने वाला एंकर कमरे के बीचो बीच लटक रहा हो, जिस पर चाय के कप अच्छे से सर्व किए जा सके और हम सभी चाय अच्छे से पी सकें।

बस ये ध्यान रखना कि नाव का बैलेंस बराबर हो। वरना हमलोग एक दूसरे से बात करने में टकराएंगें।

वो डिजाइनर किशोर कुमार को आश्चर्य से देखता रहा और फिर उसे क्या समझ आया कि अचानक किशोर उसे डरावने लगने लगे क्योंकि अब किशोर उसे अपनी दीवार को सजाने की बात कह रहे थे।

किशोर ने कहा कि दीवारों पर पेंटिंग्स की जगह उन्हें जीवित कौए टंगे चाहिए क्योंकि उन्हें प्रकृति से बड़ा प्यार है। छत पर पंखे की जगह उन्हें बंदर दौड़ते भागते देखना पसंद करेंगे।

जैसे जैसे किशोर कुमार अपनी बातें इंटीरियर डिजाइनर को समझा रहे थे वो धीरे धीरे उल्टे पांव कमरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।

​फिर वो डिजाइनर किशोर कुमार के घर से ऐसा भागा जैसे बिजली वाली ट्रेन! या यूं कहें तो बिजली की ट्रेन भी उसकी भागने की तेजी देख शर्मिंदा हो जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree