Home Bollywood Why Does Sony Max Repeatedly Telecast Sooryavansham In India

तो इसलिए बार-बार टीवी पर आती है 'सूर्यवंशम'!

shweta pandey/firkee.in Updated Wed, 28 Feb 2018 12:59 PM IST
विज्ञापन
सूर्यवंशम
सूर्यवंशम
विज्ञापन

विस्तार

सेट मैक्स का नाम बदलकर सोनी मैक्स हो गया लेकिन सूर्यवंशम फिल्म का आना कम नहीं हुआ। इस फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स अच्छी तरह से सभी को याद हो गए होंगे। 50 बार से अधिक देखने के बाद आज भी मेरे दादा जी इस फिल्म को देखना नहीं छोड़ते। क्यो? क्योंकि इस फिल्म में अमिताभ हैं और वो भी डबल रोल में। 

चैनल बदलते वक्त जब भी आपने सोनी मैक्स लगाया होगा तो अकसर आपको भी उसमें 'सूर्यवंशम' आती हुई दिख ही जाती होगी। इस फिल्म ने एक टीवी चैनल पर बार-बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है। 


ये फिल्म 12 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का एक डायलॉग है कि 'सूर्यवंशम एक आग है इसमें दोस्तों के लिए जितनी ज्योति है, दुश्मनों के लिए उतनी ही ज़्वाला'.. फिल्म की स्टोरी जितनी अच्छी थी उतने ही अच्छे इस फ़िल्म के डायलॉग्स थे। 
 आप भी ये सोचते होंगे कि ये फिल्म टीवी पर बार-बार क्यों आती है?  दरअसल सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा बताती हैं कि सोनी मैक्स ने 100 साल के लिए इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। अब जब उन्होंने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं, तो फिल्म बार-बार दिखाएंगे ही। दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि इस फिल्म और इस चैनल का जन्म एक साथ ही हुआ था यानी साल 1999 में ही फिल्म रिलीज हुई थी और इसी साल ही इस चैनल की शुरुआत हुई थी। 

 हांलाकि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघू अब नहीं रही। प्लेन हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई थी। सूर्यवंशम उनकी पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी। तो अब सूर्यवंशम जब भी आए टीवी पर तो ये मत सोचना कि ये फिल्म क्यों आ रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree