Home Featured Beauty Tips How To Make Orange Peel Powder Face Pack At Home For Instant Glow

Beauty Tips: संतरे के छिलके से बनाएं ये ग्लोइंग फेस पैक, मिलेगा गजब का निखार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 08 Nov 2022 10:36 AM IST
विज्ञापन
Orange Peels Facepack
Orange Peels Facepack - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Orange Peels Face Pack: इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि फल हमें हर तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, बल्कि ये हमारी त्वचा के लिए भी चमत्कारी साबित हो सकता है। हम बात कर रहे हैं संतरे की, ये हमारी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। स्किन पर रेगुलर संतरे का इस्तेमाल करने से आपको कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है। संतरे में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, एमिनो एसिड जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। खास बात तो ये है कि संतरा ही नहीं इसका छिलका भी बहुत पौष्टिक होता है। संतरे के छिलके को आप फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि संतरे के छिलके से फेस पैक कैसे बनाया जा सकता है।


संतरे के छिलके से बनाएं ये फेस पैक

पपीते के साथ
संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको संतरे को छिल लेना है। अब आप इस छिलके को पपीते के साथ ग्राइंडर में अच्छी तरह पीस लें। इसके बाद इस मास्क को आप अपने चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं जरूर लगाएं।

केले के साथ
संतरे के छिलके के साथ आप केले को भी मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते और संतरे के छिलके को अच्छी तरह पीसकर एक पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। 10 दिनों के अंतराल पर आप इसे एक बार इसे चेहरे या हाथ-पैरों पर लगा सकते हैं।

संतरे के छिलके का फेस पैक हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन इसे लगाते समय आपके कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने पर आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

इन टिप्स का रखें ध्यान
हमेशा अपने चेहरा धोने के बाद ही फेसपैक अप्लाए करें। ऐसा करने से आपको फेस पैक का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। ध्यान रहे कि फेस पैक को चेहरे से कभी भी रगड़कर साफ न करें। वहीं सर्दियों में फेस पैक लगाने के बाद क्रीम जरूर लगाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree