Home Featured Best Body Oils For Soft And Moisturizing Skin Body Oils To Apply After Shower

Body Oils: नहाने के बाद शरीर पर लगाएं ये चार तेल, ड्राई स्किन समेत कई दिक्कतों से मिलेगा छुटकारा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 30 Oct 2022 10:08 AM IST
विज्ञापन
oil
oil - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Body Oils To Apply After Shower: सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा ड्राई होने लगती है। ऐसे में रूखी त्वचा पर सफेद-सफेद निशान दिखने लगते हैं, जो कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल बेहद जरूरी है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते है, लेकिन कई बार ये भी स्किन को वो पर्याप्त नमी नहीं दे पाते। ऐसे में बॉडी ऑयल्स बेहद कारगर साबित होते हैं। आज हम आपको ऐसे चार तेलों के बारे में बताना जा रहे हैं जो त्वचा का ख्याल रखने के साथ उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं। तो आइए जानते हैं कि नहाने के बाद कौन से तेल लगाकर हम स्किन का ख्याल रख सकते हैं। 

1. बादाम का तेल 
बादाम का तेल हर स्किन टाइप के लोगों के लिए फायदेमंद होता है। मीठा बादाम का तेल खुशबुदार भी होता है। नहाने के बाद इसे पूरे शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है।

इतना ही नहीं इस तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर आप इसे  बॉडी स्क्रब की तरह भी स्किन को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन को कई सारे फायदे मिलते हैं। 

2. ऑलिव ऑयल 
ऑलिव ऑयल को खासतौर से स्किन को नमी देने के लिए लगाया जा सकता है। ये कटी-फटी त्वचा को ठीक करने में भी मदद करता है। साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। वहीं स्किन पर होने वाली खुजली को भी दूर करता है। इस तेल को मेकअप निकालने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

3. नारियल का तेल 
नारियल का तेल हमारे लिए कई मायनों में बेहद फायदेमंद होता है। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी ये बेहतरीन तेलों में से एक है। इसके मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन की अन्य दिक्कतों को भी दूर करते हैं। नहाने के बाद शरीर पर नारियल का तेल लगाना से आपकी स्किन दिन भर सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रहती है।

4. सूरजमुखी के बीज का तेल 
सूरजमुखी के बीज का तेल शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई की मात्रा त्वचा को फायदा पहुंचाती है। साथ ही ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree