Home Featured Body Detox Tips In Hindi Do This Things After Eating Junk Food

Body Detox Tips: जंक फूड खाने के बाद जरूर करें ये काम, नहीं होगा मोटापा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 03 Nov 2022 11:47 AM IST
विज्ञापन
junk food
junk food - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Body Detox Tips In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग जंक फूड या स्ट्रीट फूड का सेवन कर रहे हैं। अब चाहे ये उनका शौक हो या फिर मजबूरी लेकिन ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस तरह के फूड में बहुत सारा फैट और कोलेस्ट्रॉल मौजूद होता है, जो मोटापे का सबसे बड़ा कारण बनता है। ऐसे में बहुत सी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए समय-समय पर बॉडी को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, जंक फूड पेट से जुड़ी समस्याओं को पैदा कर सकता है। यदि आप इन परेशानियों से बचकर रहना चाहते हैं तो अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना न भूलें। अगर आप ये सोच रहे हैं कि बॉडी को डिटॉक्स कैसे किया जा सकता है, तो परेशान न हों। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि जंक फूड के सेवन के बाद आप अपनी बॉडी को किस तरह से डिटॉक्स कर सकते हैं, जिससे आपको मोटापे या किसी अन्य बीमारी का सामना न करना पड़े।
इन तरीकों से करें बॉडी डिटॉक्स 

खट्टे फलों का सेवन 

जंक फूड के सेवन के बाग आपने शरीर में बहुत सारा फैट स्टोर हो जाता है, जो आपकी सेहत के लिए जरा भी अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। खट्टे फलों में संतरे,अंगूर, नींबू जैसे अन्य फलों का सेवन कर सकते हैं। वहीं सबसे अच्छा होगा अगर आप अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फलों को शामिल कर लें।

खुद को रखे हाइड्रेटेड 
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि हमें दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए, जिससे हमारी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसा करते हैं। अधिक पानी पीने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। पानी से बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालने में भी मदद मिलती है।

एक्सरसाइज 
इन सब के अलावा आप एक्सरसाइज के जरिए भी अपनी बॉडी को हेल्दी रख सकते हैं। बॉडी को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करने के लिए एक्सरसाइज बेहद अच्छी भूमिका निभाता है। रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज की मदद से भी बॉडी को फिट रखा जा सकता है।

अगर आप एक्सरसाइज शुरू करने जा रहे हैं तो बॉडी को रिलैक्स करने के लिए पहले 30 मिनट से शुरू करें। इसके बाद आप समय को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। बॉडी को फिट और डिटॉक्स करने के लिए एक्सरसाइज सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree