Home Featured Chuhe Bhagane Ke Gharelu Upay Home Remedies To Get Rid Of Rats

Rat Home Remedies: घर में चूहों ने मचा दिया है आतंक? अपनाएं ये पांच घरेलू उपाय, कभी नहीं आएंगे वापस

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 06 Oct 2022 01:12 PM IST
विज्ञापन
mouse
mouse - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Home Remedies To Get Rid Of Rats: घरों में चूहों का होना काफी आम बात है, लेकिन ये हमारी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। चूहे न केवल आपकी जरूरी चीजें को कुतरकर खराब कर देते हैं, बल्कि ये गंदगी फैलाकर आपको बीमार भी करते हैं। चूहों को भगाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन फिर भी चूहों की बढ़ती तादाद को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। अगर आप भी अपने घर के चूहों से परेशान हो गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको चूहों को घर से भगाने के 5 अचूक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से हमेशा के लिए चूहे आपके घर से गायब हो जाएंगे।

चूहों को भगाने के लिए घरेलू उपाय 

लहसुन का इस्तेमाल

लहसुन लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाता है। चूहे भगाने के लिए आप लहसुन को बारीक काटकर थोड़े पानी में मिला लें। अब इस पानी को चूहों के छिपने वाली जगहों पर छिड़क दें। इसके अलावा आप लहसुन को काटकर भी चूहे वाली जगहों पर रख सकते हैं। इसकी महक से चूहे भाग जाते हैं।  

प्याज का उपयोग
चूहे भगाने के लिए प्याज भी एक शानदार ऑप्शन है। दरअसल प्याज से निकलने वाली महक से चूहों पसंद नहीं आती। इससे उनका सिर चकराने लगता है। ऐसे में आप प्याज के टुकड़े कर लें और उन्हें घर के कोनों में रख दें। ऐसा करने से चूहे नौ-दो ग्यारह हो जाएंगे। 

लौंग का तेल 
आप लौंग के तेल का उपयोग करके भी चूहों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको मखमली कपड़ा लेकर उस पर लौंग का तेल छिड़कना है। अब इस कपड़े के टुकड़े को घर में जगह-जगह पर रख दें। साथ ही इसकी जगह आप लौंग की कलियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

पेपरमिंट 
पेपरमिंट की गंध को चूहे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। पेपरमिंट से निकलने वाली गंध उन्हें बहुत परेशान कर देती है। चूहों को भगाने के लिए आप रुई के कुछ टुकड़े लें और उनके ऊपर पेपरमिंट लगा दें। इसे घर में चारो तरफ रख दें, जहां चूहे अक्सर घूमते हैं। कुछ ही समय में आपको चूहे भागते हुए दिखेगें।

लाल मिर्च का पाउडर
लाल मिर्च या उसके पाउडर से चूहों को बहुत एलर्जी होती है। जिन जगहों पर लाल मिर्च या उसका पाउडर रखा होता है, वहां चूहे भटकते हुए भी नजर नहीं आते। ऐसे में लाल मिर्च के इस्तेमाल से भी आपका काम हो सकता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree