Money Plant: घर में मनी प्लांट लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 22 Nov 2022 10:39 AM IST
money plant
- फोटो : istock
विस्तार
Money Plant Tips: पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण में एक अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में कुछ पेड़ पौधे बताए गए हैं जिनको घर में लगाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं, मनी प्लांट के पौधे की। वास्तु के मुताबिक, इस पौधे को लगाने से घर में पैसों की तंगी से राहत मिलती है। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट होता है वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। इसके अलावा घर में मनी प्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। लेकिन मनी प्लांट का पौधा लगाते समय कुछ खास नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि इन नियमों का पालन न किया जाए तो नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि ये कौन से नियम हैं..
मनी प्लांट लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल
मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाते समय ध्यान रखें कि कभी भी इसे उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं। ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए, जिसे भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
विज्ञापन
माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा जैसे-जैसे बढ़ने लगता है, वैसे-वैसे व्यक्ति की तरक्की भी होने लगती है। ध्यान रखें कि मनी प्लांट के पौधे की बेल कभी भी जमीन पर नहीं आनी चाहिए। ऐसे में आपको धन हानि हो सकती है।
कभी भी घर में मनी प्लांट के पौधे को सूखने न दें। पौधे में यदि कोई पत्ता सूखा नजर आता है तो इसे तुरंत हटा दें। सूखा हुआ मनी प्लांट घर में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। ध्यान रहे कि आप ये पौधा कभी भी घर के बाहर न लगाएं।
माना जाता है कि किसी बाहरी व्यक्ति की नजर पड़ने पर मनी प्लांट का विकास रुक जाता है और घर के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है। वहीं आर्थिक स्थिति पर भी खतरा आ जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।