Home Featured Home Remedy To Stop Hair Fall Best Hair Oil For Hair Fall Control And Hair Growth

Best Hair Oil: झड़ते बालों से हैं परेशान, तो इन तेलों से करें मालिश, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 03 Oct 2022 10:27 AM IST
विज्ञापन
hair oil
hair oil - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Hair Care: आजकल ज्यादातर लोगों को बालों के झड़ने की समस्या हो रही है। कई बार तो बाल इस हद तक झड़ने लग जाते हैं कि लोगों को गंजेपन का सामना करना पड़ता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इसकी वजह आज की लाइफस्टाइल है, जिसके चलते बालों को बालों को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता और वह कमजोर होने लगते हैं। हालांकि, थोड़ा बहुत हेयर फॉल नार्मल होता है, लेकिन हद से ज्यादा बाल झड़ने पर आपको सचेत हो जाना चाहिए वरना आपके बालों को अधिक नुकसान हो सकता है। साथ ही वक्त से पहले आपको गंजेपन का शिकार होना पड़े सकता है। ऐसे में बालों के लिए तेल बहुत फायदे होता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बोलों में नमी और पोषण को वापस लाने के लिए आपको कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपको बालों के झड़ने की समस्या दूर हो सकती है। 

प्याज के तेल से मालिश
प्याज में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए  बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज का तेल बहुत कारगर होता है।  इसे बनाने के लिए एक प्याज काटकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद गर्म नारियल के तेल में प्याज के रस को डालकर पका लें। थोड़ी ही देर में आंच बंद कर दें और ठंडा होने के बाद इस तेल को एक शीशी में स्टोर कर लें। इससे नियमित रूप से सिर की मालिश करने से आपके बालों का झड़ना कम सकता है। 

मेथी के तेल से मालिश
मेथी से भी हमारे बालों को बहुत फायदे मिलते हैं। मेथी के तेल से सिर की मालिश करने पर इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से रूसी और खुजली को दूर करते हैं। मेथी के तेल को बनाने के लिए एक कटोरी सरसों का तेल गर्म कर लें। इसके बाद इसमें सूखी मेथी के दाने एक चम्मच भरकर डाल दें। इसमें आप कुछ करी पत्ते भी डाल सकते हैं। इसके बाद इसे पका लें और ठंडा होने पर इसका इस्तेमाल करें। 

गुड़हल के तेल से मालिश
गुड़हल के फूल से बने तेल से भी बालों का झड़ना रुक जाता है, साथ ही हमारे बाल बढ़ने भी लगते हैं। इससे बाल और भी शाइनी और सुंदर दिखने लगते हैं। गुड़हल के फूल का तेल तैयार करने के लिए एक बर्तन में नारियल का तेल लें, अब उसे गर्म कर लें। 

इसके बाद गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) को अच्छी तरह से पीस लें और फिर इस गर्म तेल में डालकर कुछ देर पकने दें। ठंडा होने पर इससे सिर की मालिश करें। ध्यान रहे जब भी आप अपने बाल धोने जाएं उससे पहले तेल को जरूर लगाएं। 


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित की गई जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree