Home Featured Honey Face Scrub For Dry Skin Banane Ke Tareeka In Hindi

Scrub For Dry Skin: सर्दियों में रूखी त्वचा से पाएं छुटकारा, घर में बने इस स्क्रब से मिलेगा फायदा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 07 Nov 2022 10:56 AM IST
विज्ञापन
scrub
scrub - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Honey Face Scrub: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों की स्किन काफी ड्राई और रूखी हो जाती है। दरअसल, सर्द हवाएं त्वचा को और भी रूखा बना देते हैं। ऐसे में सर्दियों में हमें स्किन की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। लेकिन लगातार त्वचा को मॉइस्चराइज करने से त्वचा पर डेड स्किन जमने लगती है। अगर सर्दियों में आपको भी इस तरह की परेशानी होती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसके लिए कुछ कमाल के स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करके आपको तुरंत असर देखने को मिलता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के स्क्रब आते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं। लेकिन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करने से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते इसलिए लोग इन्हें अधिक अपनाते हैं। तो आइए जानते हैं कि ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए हम किस तरह घर पर स्क्रब बना सकते हैं।

शहद और ग्रीन टी का स्क्रब
चेहरे की नेचुरल तरीके से देखभाल करने के लिए शहद काफी फायदेमंद होता है। शहद और ग्रीन टी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी लें। इसमे एक चम्मच शहद डालें और मिक्स कर लें। अब हल्के हाथों से इससे मसाज करें और ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर हल्का सा रगड़ें। एक से दो मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
नारियल के तेल नींबू के रस का स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने में चीनी का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस और चीनी मिलाएं। जब चीनी थोड़ा पिघल जाए तो इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। एक से दो मिनट मसाज के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे पर चमक आती है।

कॉफी का स्क्रब
कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में कॉफी लें। अब इसमें पानी मिला लें, कॉफी के छोटे-छोटे कण स्किन को स्क्रब करने में मदद करते हैं। इससे कुछ देर मसाज करके चेहरे को साफ पानी से धो लें।

शहद और चीनी का स्क्रब
शहद और चीनी का स्क्रब बनाने के लिए दोनों को मिलाकर कुछ देर फेंट लें, जिससे चीनी पिघलकर थोड़ी छोटी हो जाए। इसके बाद हल्के हाथों से इसे लेकर मसाज करें। ध्यान रहे इसे हल्के हाथों से ही लगाएं, जिससे कि चीनी से त्वचा को चोट न पहुंचे। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree