Home Featured How To Reduce Bad Cholesterol 5 Cholesterol Reducing Foods In Your Diet

Cholesterol: नसों में जमा कॉलेस्ट्रोल को पिघला देते हैं ये पांच सूपर फूड, आज से ही डाइट में करें शामिल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 06 Oct 2022 09:04 AM IST
विज्ञापन
Foods That Reduce Cholesterol
Foods That Reduce Cholesterol - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Foods That Reduce Cholesterol: बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के चलते हमारे शरीर पर कई तरह के प्रभाव पड़ रहे हैं। आजकल लोग जंक फूड की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं, जो कॉलेस्ट्रोल का सबसे बड़ा कारण है। दरअसल, हमारा खान पान ही शरीर में कॉलेस्ट्रोल के स्तर को सुनिश्चित करता है। कॉलेस्ट्रोल की मात्रा अधिक होना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इतना ही नहीं मामला गंभीर होने पर ये जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सूपर फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी डाइट में शामिल करके नसों में जमा गंदा कॉलेस्ट्रोल (LDL) को निकाल सकते हैं।

बैड कॉलेस्ट्रोल कम करने वाले सुपर फूड 

1. भिंडी 
आपने देखा होगा कि भिंडी काफी चिपचिपी होता है। असल में चिपचिपा और लसरदार जैल कॉलेस्ट्रोल कम करने में काफी मददगार साबित होता है। पाचन के दौरान यह कॉलेस्ट्रोल को बांधे रखता है और शरीर में कॉलेस्ट्रोल को जमने नहीं देता। साथ ही यह बैड कॉलेस्ट्रोल को मल त्याग के जरिए बाहर निकाल देता है। 


2. सेब 
आपने सुना होगा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें रोजाना एक सेब खाना चाहिए। दरअसल, सेब में डाइटरी फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद जाती है। ये हमारे शरीर में कॉलेस्ट्रोल लेवल्स को संतुलित करने में हमारी मदद करता है। 

3. ओट्स 
ओट्स में सॉल्युबल फाइबर पाए जाते हैं, जिसे रोजाना खाने पर कॉलेस्ट्रोल कई हद तक कम होता है। इसे खाने का सबसे अच्छा समय है सुबह का नाश्ता। ओट्स को दूध और फलों के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है। साथ ही इसे कुछ मसालों और नमक के साथ हल्का चटपटा बनाकर भी खाया जाता है। 

4. सोयाबीन 
सोयाबीन और सोयाबीन से बनी चीजें जैसे टॉफू या सोया मिल्क कॉलेस्ट्रोल कम करने में हमारी काफी मदद करते हैं। इनमें प्रोटीन भरपूर मात्रा पायी जाती है। इसे बेहद आसानी से अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है।

5. सूखे मेवे 
सूखे मेवे में काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट ऐसे मेवे हैं, जो कॉलेस्ट्रोल कम करने में असरदार होते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। साथ ही प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree