Home Featured Kane Would Have Retired From Wwe In 2013

तो क्या WWE से बहुत पहले ही रिटायर हो जाते Kane??

Updated Tue, 26 Apr 2016 11:55 AM IST
विज्ञापन
cover-kane
cover-kane
विज्ञापन

विस्तार

जो लोग WWE देखते होंगे, वो रेसलर केन (Kane) के नाम से जरूर वाखिफ होंगे। मगर 18 साल से WWE का अभिन्न अंग रहे ग्लेन जैकब्स यानि केन असल में अमेरिकी नहीं, स्पेनिश मूल के हैं। केन बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं, जो बहुत सारे लोग नहीं जानते।    

काफी पढ़े लिखे हैं केन2-kane

केन ने 1990 में मिस्सॉरी स्टेट युनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन की थी। केन मानते हैं कि उनकी पढ़ाई और उनका करियर मेल नहीं खाते। मगर WWE ने केन की स्पीकिंग स्किल्स का खूब फायदा उठाया और उन्हें ऑनस्क्रीन WWE का प्रवक्ता बनाया। इसके अलावा केन इक्नोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस भी काफी अच्छे से पढ़ते-समझते हैं।    

2013 में गर्वनर बन जाते केन4-kane

केन की इंटेलिजेंस और उनकी बोलने की क्षमता पिछले एक दशक में काफी निखर कर सामने आई हैं। एक समय यह अफवाह भी उड़ी कि केन WWE से रिटायर होने वाले हैं। इसके पीछे बात थी को वो लेमार एलेक्सजेंडर के खिलाफ टेन्नेस्सी से चुनाव लड़ेंगे। मगर केन ने ऐसा कुछ नहीं किया और चुनावी मैदान में नहीं उतरे।   7-kane अगर केन चुनाव लड़ कर जीत जाते, तो वो ऐसा करने वाले पहले प्रोफेशनल रेसलर नहीं होते। उनसे पहले भी कई रेसलर यह कारनामा कर चुकै हैं। मगर इसके लिए उन्हें बैंक में बहुत बड़ी रकम चाहिए होती। हालांकि WWE में पिछले 3-4 सालों में उनका करियर डगमग ही रहा है, मगर यह कोई नहीं झुठला सकता कि केन WWE के एक लीजेंड हैं।    

WWE में केन इस नाम से आए ही नहीं थे5-kane

WWE (जो पहले WWF हुआ करता था) में केन 1992 से ही नजर आ रहे हैं। ग्लेन जैकब्स यानि केन का WWF में सबसे पहला नाम ‘द ब्लैक नाइट’ था। उसके बाद उन्होंने जैरी ‘द किंग’ लॉलर के डेन्टिस्ट डॉ. इस्साक यानकेम के रूप में एंट्री की। हालांकि दोनो ही स्टोरी लाइन पूरी तर फ्लॉप रहीं। इसके बाद कंपनी ने उन्हें ‘द अंडरटेकर’ के भाई के रूप में प्रस्तुत किया और यह स्टोरी लाइन सुपर हिट रही। इसके बाद समय-समय पर इस स्टोरी लाइन को भुनाया गया।     1-kane
इसमें कोई शक नहीं कि केन एक सुपरस्टार हैं। WWE को इंडिया में सुपरहिट और फेमस बनाने में केन का रोल बहुत बड़ा है। 1995-2005 के एटिट्यूड इरा में केन WWE को बहुत बड़ा चेहरा थे।

Firkee की तरफ से Glenn Thomas Jacobs ‘Kane’ को Happy Birthday


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree