Home Featured Kasturba Gandhi Was Jailed For Mahatma Gandhi

बापू के नाम पर आया समन तो खुद मजदूरों के साथ जेल चलीं गईं बा

Updated Mon, 11 Apr 2016 12:20 PM IST
विज्ञापन
cover-kasturba
cover-kasturba
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में एक बात तो हर कोई मानता है कि सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है।
फिर वो चाहे कोई भी शख्स क्यों न हो। इस सूची में बापू यानि महात्मा गांधी का भी नाम शामिल है। महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी को लोग ‘बा’ के नाम से जानते हैं। 6-kasturba बा निरक्षर थी, न कभी स्कूल गई, न कभी पढाई की। मगर जिंदगी के अनुभव और विवेक ने उन्हें काफी कुछ सिखा दिया था। वहीं दूसरी तरफ बापू पढ़े लिखे थे, बैरिस्टर थे। हक, कानून और अधिकार का ज्ञान रखते थे। मगर बापू भी स्वीकराते थे कि बा कितनी गुणी थी। उनके गुण उस दौर की किसी अन्य स्त्री में ढूंढ पाना कठिन थे। गांधी जी ने स्वयं स्वीकार किया, “जो लोग मेरे और बा के निकट संपर्क में आए हैं, उनमें अधिक संख्या तो ऐसे लोगों की है, जो मेरी अपेक्षा बा पर अनेक गुनी अधिक श्रद्धा रखते हैं।”    

कस्तूरबा गांधी (बा) का जीवन5-kasturba

11 अप्रैल 1869 को पोरबंदर में कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ। बा न सिर्फ उम्र में बल्कि, कुछ लोगों ने अनुसार गुणों और व्यक्तित्व में भी बापू से बड़ी थी। बापू और बा दोनो के व्यक्तित्व महान थे, मगर बा में त्याग भावना अधिक थी। इस बात को बापू ने भी स्वीकार किया है।  

गांधी जी और कस्तूरबा गांधी का विवाह3-kasturba

बा के पिता गोकुलदास मानकजी और बापू के पिता करमचंद गांधी करीबी मित्र थे। दोनों ने मित्रता को रिश्तेदारी में बदल दिया। बापू की सगाई मात्र सात साल की उम्र में हुई और 13 की आयु में शादी। बा उस समय 14 वर्ष की थी। एक संयोग यह भी है कि बापू सारे जीवन बाल विवाह के खिलाफ रहे, मगर वो खुद इसका शिकार हुए थे। 8-kasturba बापू को बा की निरक्षरता पसंद नहीं थी। वो अकसर उन्हें ताना देते थे। परंपरा के जंजाल में होने के कारण उनका सजना, संवरना और बाहर जाना भी नागवार गुजरता था। बा का गृहस्थ जीवन कांटो के ताज जैसा था।  

स्वयं में एक बड़ी शख्सियत7-kasturba

यह तो सभी जानते हैं कि बा ने तमाम दिक्कतो, खामियों और कमियों के बावजूद बापू का साथ हमेशा निभाया। बा जैसा बलिदानी व्यक्तित्व, हर युग के भाग्य में नहीं होते। साथ ही गांधी बा को अहिंसक प्रयासों की प्रेरणा मानते थे। कस्तूरबा गांधी, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के ‘स्वतंत्रता कुमुक’ की पहली महिला प्रतिभागी थीं। दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दौरान रंगभेद की नीति के विरुद्ध बा कई बार जेल गईं। एक समय साउथ अफ्रीका में गांधी जी के स्थान पर बा खुद गिरफ्तार हो गईं। बापू जब भी जेल में जाते, बा ही उनके कामों को आगे बढ़ाती थीं। भारत में भी, आजादी की लड़ाई में उन्होंने बापू के कदम-से-कदम मिलाया। एक आदर्श पत्नी की तरह कस्तूरबा हमेशा अपने पति के साथ खड़ी नजर आईं, भले ही मोहनदास के कुछ विचारों से वह सहमति नहीं रखती थीं। 2-kasturba
बा का एक अपना दृष्टिकोण था, उन्हें आज़ादी का मोल और महिलाओं में शिक्षा की महत्ता का पूरा ज्ञान था। बा का जन्म भी बापू से पहले हुआ और देहत्याग भी। 22 फरवरी 1944 को बा ने अंतिम सांस ली। बा के योगदान को भूला पाना असंभव है, मगर फिर भी उन्होंने आजाद हिंदुस्तान में एक भी सांस नहीं ली।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree