Home Featured Keeping Dog As Pet Know The Connection Between Dog And Kundali In Hindi

Keeping Dog As Pet: ये लोग भूलकर भी घर में न पालें कुत्ता, होता है अशुभ, जानिए क्यों

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 12 Oct 2022 12:07 PM IST
विज्ञापन
pet dog
pet dog - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Connection Between Dog And Kundali: पशु प्रेमियों को घर में कुत्ता पालने का बड़ा शौक होता है। आजकल नई-नई प्रजातियों के कुत्तों को पालने का चलन है। खासकर युवा वर्ग में इसका क्रेज अधिक देखने को मिलता है। लेकिन जब कुत्ते घर में रहने लगते हैं तो लोगों को उनसे इतना लगाव हो जाता है कि उसे भी परिवार का एक हिस्सा मान लिया जाता है। कई घरों में पालतू जानवर के आने से रौनक और खुशियां आती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों के जीवन में कुत्ता पालने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं।  

ज्योतिष शास्त्र की माने तो कुछ लोगों को कुत्ता पालने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार कुत्ते केतु ग्रह से संबंधित होते हैं। ऐसे में अपनी कुंडली में केतु की स्थिति देखने के बाद ही कुत्ता पालने का फैसला लेना चाहिए, वरना आपको धन और जीवन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे लोग घर में न पालें कुत्ता
यदि आपकी जन्म कुंडली में केतु ग्रह अशुभ स्थिति में है या केतु लग्न में स्थित हो, तो आपको कुत्ता पालने से नुकसान हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि केतु खराब स्थिति में होने पर भी आप कुत्ता पालते हैं, तो आपको जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

Broom Tips: गलती से लग जाए झाड़ू पर पैर तो तुरंत करें ये काम, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी
 
ऐसे लोगों को आर्थिक दिक्कतों और घर में तनाव का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि ऐसे लोगों को कुत्ता पालने से बचना चाहिए। 

Vastu Tips for Money: पैसे गिनते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी
 
इनके लिए शुभ होते हैं कुत्ते
यदि आपकी कुंडली में केतु ग्रह अच्छी स्थिति में है, तो आपके लिए कुत्ता पालना शुभ हो सकता है। वहीं अगर केतु अपने मित्र ग्रहों के साथ हो तो ऐसी कुंडली वालों को कुत्ता पालने से लाभ भी हो सकते हैं। केतु का मित्र ग्रहों के साथ होना शरीर को भी स्वस्थ रखता है। ऐसे कुंडली वाले लोगों को कुत्ता पालने से जीवन में सफलता मिलती है।

ये लोग कुत्तों को खिलाएं खाना
कुत्तों को भैरव देवता और शनि देव से भी जोड़ा जाता है। मान्यताओं के अनुसार अगर कुत्तों को खाना खिलाया जाए तो भैरव देवता प्रसन्न होते हैं। शनि दोष को दूर करने के लिए कुत्ते को खाना खिलाया जाता है। इससे जीवन में सकारात्मकता और सुख समृद्धि आती है।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree