Home Featured Rose Water Benefits How To Apply Rose Water On Face In Hindi

Rose Water: चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 4 तरीके, स्किन को मिलते हैं कमाल के फायदे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 31 Oct 2022 01:16 PM IST
विज्ञापन
rosewater
rosewater - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

How to Apply Rose Water on Face: हमारे चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी की स्किन से थोड़ी अलग होती है। ऐसे में चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है। कई चीजें हैं जो आपके चेहरे को और भी खूबसूरत और त्वचा को कोमल बना सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको गुलाब जल को चेहरे पर लगाने के बारे में बताएंगे। गुलाब जल त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बहुत सारे कॉस्मेटिक कंपनियां, हेयर व स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल को फेस पैक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि गुलाब जल को चेहरे पर इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। अगर नहीं पता तो परेशान न हों। आज हम आपको चेहरे पर गुलाब जल लगाने के चार तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी स्किन को कई सारे फायदे मिलते हैं। 

1. गुलाब जल एक बेहतरीन क्लींजर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको एक कॉटन बॉल लेनी है, फिर इस पर गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे पर जमा सारी गंदगी और धूल-मिट्टी निकल जाती है।इससे स्किन की गहराई से सफाई हो जाती है। 

2. चेहरे की टोनिंग के लिए भी गुलाब जल बहुत काम का साबित होता है। इसके लिए चेहरे को क्लीन करने के बाद आप गुलाब जल को अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे स्किन टोन होती है और मेकअप के लिए तैयार होती है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।

3. वैसे तो मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल लोग अपने चेहरे के अनुसार करते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो आप गुलाब जल से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज भी कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। आप चाहें तो अपने मॉइश्चराइजर में गुलाब जल को मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. गुलाब जल मेकअप रिमूवर करने में भी बेहद काम का साबित होता है। मेकअप लगाने के बाद इसे रात को सोते वक्त रिमूव करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास मेकअप रिमूव करने के लिए कुछ नहीं है, तो आप गुलाब जल की मदद भी ले सकते हैं। गुलाब जल मेकअप को अच्छी तरह से क्लीन करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree