Home Featured Vajan Badhane Ke Liye Kya Khayen Benefits Of Dates For Weight Gain In Hindi

Weight Gain: वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये फल, जानें एक दिन में कितना सेवन है फायदेमंद

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 17 Nov 2022 11:06 AM IST
विज्ञापन
dates
dates - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Dates Benefits: खजूर खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वजह बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। जो लोग अपने पतले शरीर और घटते हुए वजन से परेशान हैं, उनके लिए ये चमत्कारी साबित हो सकता है। रोजाना खजूर का सेवन करने से स्वास्थ्य को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। खजूर में प्रोटीन, हेल्दी फैट, कार्बोहाइड्रेट्स, फोलेट, विटामिन सी, विटामिन डी और कैल्शियम जैसे न्यूट्रिएंट्स की अच्छी मात्रा मौजूद होती है। जो शरीर में कॉपर, जिंक, आयरन और फास्फोरस की कमी को पूरा करने का काम करते हैं। इसलिए खजूर का सेवन काफी लाभकारी माना जाता है। दरअसल, वजन बढ़ाने के लिए खजूर खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको वजन बढ़ाने के लिए खजूर का सेवन करने का सही तरीका व समय बताने जा रहे हैं। साथ ही जानेंगे कि इसे कितनी मात्रा में खाना सही हैं।

इस समय करें खजूर का सेवन
वजन बढ़ाने के लिए खजूर एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। खजूर को वर्कआउट करने से 30 से 60 मिनट पहले खाना चाहिए। इसके अलावा खजूर को रात में सोते समय भी खा सकते हैं। वेट गेन करने कि ले सुबह के समय खजूर न खाएं क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।

वहीं अगर आप सिर्फ हेल्दी रहने के लिए खजूर खाना चाहते हैं तो आप सुबह के वक्त खजूर खाएं। कई लोगों को कमजोरी महसूस होती है, ऐसे लोग भी नाश्ते में खजूर का सेवन कर सकते हैं।

एक दिन में कितना खाना चाहिए खजूर
वेट गेन करने के लिए आप रोज दिन में 7 से 8 खजूर खा सकते हैं। एक खजूर में करीब 20 कैलोरी पाई जाती है। ऐसे में 7 से 8 खजूर खाने पर आपको लगभग 240 कैलोरी मिलती है। वहीं अगर किसी को पेट की समस्या हैं, तो उनके लिए खजूर का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। इसे खाने से पाचन तंत्र में सुधार आता है।

इस तरह खाएं खजूर
वजन बढ़ाने के लिए खजूर को रात के समय खाना चाहिए। वहीं अगर आप चाहें तो इसे दूध के साथ भी ले सकते हैं। दूध और खजूर को साथ में खाने से वजन और भी तेजी से बढ़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree