Home Featured Vastu Tips For Money Do Not Make These Mistakes While Counting Money

Vastu Tips for Money: पैसे गिनते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 12 Oct 2022 11:11 AM IST
विज्ञापन
money
money - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Astro Tips for Money: बेहतर जीवन जीने और अपनी जरूरतों का पूरा करने के लिए लोग अपने-अपने हिसाब से मेहनत करते हैं। कई लोगों को ऐसे में तरक्की मिल जाती है। लेकिन कई बार लोगों की किस्मत साथ नहीं देती और वह मेहनत करने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ऐसा वास्तु दोश के कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक रुपये गिनते वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इस दौरान होने वाली कई गलतियां भी दरिद्रता का कारण बनती हैं। इसलिए इन गलतियों को वक्त रहते दूर कर लेना चाहिए, वरना आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि पैसे गिनते समय हमें कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए।

पैसों को इधर-उधर रखना
कई लोगों की आदत होती है जब उनको तनख्वाह मिलती है या फिर कहीं से पैसे मिलते हैं, तो वह उन पैसों को घर में कही भी इधर-उधर रख देते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं है।

ऐसा करना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, जिससे वे रुठ जाती हैं। असल में आपको पैसों को हमेशा सम्मान के साथ अपनी तिजोरी या अलमारी में ही रखना चाहिए। अगर आप पैसों को कहीं भी रख देते हैं, तो ये दरिद्रता को आमंत्रित करना होता है।

Vastu Tips: कम सैलरी और कर्ज से हैं परेशान तो अपनाएं ये पांच उपाय, खत्म हो जाएगी धन की समस्या
 

रुपयों को फेंक कर या उछालकर देना
कई लोगों को चीजें फेंक कै देने की आदत होती है ऐसे में वह पैसे भी उछाल कर या फेंक कर देते हैं। लेकिन ये तरीका ठीक नहीं होता है। इससे धन यानी मा लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। साथ ही उस व्यक्ति का भी अपमान होता है, जिसे इस तरह पैसे फेंक कर दिए जाते हैं। इस तरह की आदत या शौक आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। इसे आज ही बदल डालें, वरना आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है।

थूक लगाकर नोट गिनने की आदत
आपने अक्सर देखा होगा कि लोग नोटों की गिनते समय उंगलियों पर थूक लगाते हैं। ऐसा करने से नोट गिनने में आसानी होती है। लेकिन देखा जाए तो ये आदत बहुत गलत है। दरअसल, ये आध्यात्मिक और सेहत दोनों ही लिहाज से ठीक नहीं है।

Office Vastu Tips: ऑफिस में हमेशा इस दिशा में बैठें, जल्द होगी पदोन्नति
 

जब आप नोट को गिनने के लिए बार-बार अपनी उंगलियों पर थूक लगाते हैं, तो अनजाने में मां लक्ष्मी का अपमान कर रहे होते हैं। इसके अलावा नोट न जाने कितने हाथों में घूमते हैं ऐसे में इसपर लगे बैक्टीरिया-वायरस आपके मुंह में पहुंच जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए भी सही नहीं है। इससे बचने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree