Home Featured Weight Loss Drinks Three Most Powerful Drinks For Weight Loss

Weight Loss Drinks: वजन घटाने के लिए तीन सबसे दमदार ड्रिंक, रोजाना करें सेवन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 25 Oct 2022 01:12 PM IST
विज्ञापन
weight loss drink
weight loss drink - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

How To Burn Belly Fat: आजकल लोगों का रूटीन इतना व्यस्त हो गया है कि लोग खुद की सेहत पर भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। यही कारण है कि बहुत सारे लोगों को मोटापे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय की कमी होने के कारण लोग जिम में अधिक समय नहीं दे पाते, जिससे उनके लिए वजन कम करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, वजन कम करने के और भी कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं और आपको घंटों तक जिम में मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको वजन कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल ये कुछ सुपर ड्रिंक हैं, जिनका नियमित रूप से सेवन करने से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं।    

वजन कम करने के लिए सुपर ड्रिंक्स
एप्पल साइडर विनेगर

सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, इसमें मौजूद एसिटिक एसिड फैट बर्न करने वाला कंपाउंड है। इस ड्रिंक का सेवन करके इंसुलिन की मात्रा को भी कम किया जा सकता है।


 

इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान होता है। वजन कम करने के लिए आपको एक चम्मच सेब के सिरके को एक ग्लास पानी में मिलाकर पीना है। इसे पीने से आपको काफी देर तक भूख नहीं लगती है और आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं।

ग्रीन टी
ग्रीन टी को एक हेल्दी ड्रिंक माना जाता है। आपकी सेहत को यूं ही बरकरार रखने के लिए ग्रीन टी बेहद लाभकारी साबित होता है। इसमें मौजूद एपिगैलोकैटेचिन गैलेट नामक एंटीऑक्सीडेंट फैट को बर्न करने में मदद करता है। हर दिन इसका सेवन करने से धीरे-धीरे वजन कम हो जाता है। हालांकि ध्यान रहे दिन में दो कप से ज्यादा ग्रीन टी का सेवन न करें।

ब्लैक कॉफी 
कॉफी तो लोग अक्सर पीते है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपका वजन कम करने में भी मदद करती है। यदि आप बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी को आदत बना लें तो आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है।

बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी में कैलोरी नहीं होती हैं, ऐसे में ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि आप रोजाना दो ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं, तो वेट लूज करना आपके लिए आसान हो सकता है।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree