Home Featured Winter Beauty Tips Know Five Tips To Look Naturally Beautiful In Winter

Winter Beauty Tips: सर्दियों में अपनाएं ये पांच टिप्स, निखर आएगी प्राकृतिक सुंदरता

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 24 Nov 2022 04:04 PM IST
विज्ञापन
skin care
skin care - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Night Skin Care Routine For Winter: सर्दियों में हमारी त्वचा में नमी कम हो जाती है, जिससे स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है। इसलिए सर्दी के मौसम में हमें अपनी स्किन की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। अगर आपकी स्किन भी सर्दियों में बेजान दिखने लगी है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रात के समय आजमाकर आप सॉफ्ट और ग्लोइंग पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि सर्दियों में रात को सोने से पहले आपको कैसा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए, जिससे आपकी स्किन और भी जवा नजर आने लगेगी।  

सर्दियों में फॉलों करें नाइट स्किन केयर रूटीन
1. दूध

रात में सोने से पहले चेहरा साफ करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप क्लींजर के रूप में दूध का प्रयोग कर सकते हैं। दूध आपकी त्वचा की गहराई में जाकर सफाई करता है। क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता मौजूद होता है, जो एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है। ये त्वचा की गहराई में जाकर नमी को लॉक करके कोमल बनाता है।

2. मॉइस्चराइजर
त्वचा की सफाई के बाद चेहरे में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप किसी नेचुरल मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे कि एलोवेरा जेल या क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

3. हाइड्रेटिंग मास्क
सप्ताह में कम से कम एक बार हमें अपने चेहरे पर रात में हाइड्रेटिंग मास्क जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा में नमी बनी रहती है। साथ ही त्वचा रूखी भी नहीं पड़ती।

4. डेड स्किन को करें साफ
इस स्टेप को भी सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए, जिसमें डेड स्किन को साफ करने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना होता है। ये मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं।

5. मालिश
आप अपने चेहरे पर नारियल, सरसों तेल आदि से सप्ताह में 1 से 2 दो बार मालिश भी कर सकते हैं। ये त्वचा पर एलर्जी, पपड़ीदार त्वचा और फटने से भी बचाते हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree